विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Oath Ceremony) दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को नये मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे. इस बीच इसको लेकर रहस्य बना हुआ है कि चार प्रमुख प्रभार गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे मिलेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे. शपथ लेने से पहले गुरुवार सुबह पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. मोदी को जब शाम करीब सात बजे शपथ दिलायी जाएगी तब यह दूसरी बार होगा जब वे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे. मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2014 में दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलायी थी. इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलायी गई थी. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे. 

Here are the Updates of the PM Modi Swearing-In Oath Ceremony

नई सरकार में पीएम मोदी सहित 25 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.

कैबिनेट मंत्री
1. नरेंद्र मोदी
2. राजनाथ सिंह
3. अमित शाह
4. नितिन जयराम गडकरी
5. डीवी सदानंद गौड़ा
6. निर्मला सीतारमण
7. रामविलास पासवान
8. नरेंद्र सिंह तोमर
9. रविशंकर प्रसाद
10 हरसिमरत कौर बादल
11. थावरचंद गहलोत
12. सुब्रह्मण्यम जयशंकर
13. रमेश पोखरियाल 'निशंक'
14. अर्जुन मुंडा
15. स्मृति जुबिन ईरानी
16. डॉ. हर्षवर्धन
17. प्रकाश जावड़ेकर
18. पीयूष गोयल
19. धर्मेंद्र प्रधान
20. मुख्तार अब्बास नकवी
21. प्रल्हाद जोशी
22. महेंद्र नाथ पांडे
23. अरविंद गणपत सावंत
24. गिरिराज सिंह
25. गजेंद्र सिंह शेखावत

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1. संतोष कुमार गंगवार
2. राव इंद्रजीत सिंह
3. श्रीपाद येसो नाइक
4. जितेंद्र सिंह
5. किरन रिजिजू
6. प्रहलाद सिंह पटेल
7. राज कुमार सिंह
8. हरदीप सिंह पुरी
9. मनसुख एल मंडाविया

राज्य मंत्री

1. फग्गन सिंह कुलस्ते
2. अश्विनी कुमार चौबे
3. अर्जुन राम मेघवाल
4. जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह
5. कृष्णपाल गुर्जर
6. रावसाहेब दानवे
7. जी किशन रेड्डी
8. पुरुषोत्तम रुपाला
9. रामदास अठावले
10. साध्वी निरंजन ज्योति
11. बाबुल सुप्रियो
12. संजीव कुमार बालयान
13. संजय शामरा
14. अनुराग ठाकुर
15. सुरेश अंगाड़ी
16. नित्यानंद राय
17. रतन लाल कटारिया
18. वी मुरलीधरन
19. रेणुका सिंह सरुता
20. सोमप्रकाश
21. रामेश्वर तेली
22. प्रताप चंद्र सारंगी
23. कैलाश चौधरी
24. देबाश्री चौधरी
संजीव बालियान ने मंत्री पद की शपथ ली है. हरियाणा में पशु चिकित्‍सक रहे संजीव बालियान 2014 में भी मुजफ्फरनगर से सांसद चुने गए थे.
बाबुल सुप्रियो पश्‍च‍िम बंगाल के आसनसोल से बीपेजी सांसद हैं. ममता बनर्जी सरकार के मुखर विरोधी बाबुल सुप्रियो पिछली सरकार में भारी उद्ययोग राज्‍यमंत्री रहे थे.
पिछली सरकार में सामाजिक न्‍याय मंत्री रहे थे रामदास अठावले ने मंत्री पद की शपथ ली. महाराष्‍ट्र के कद्दावर दलित नेता रामदास अठावले पंढरपुर से भी सांसद रहे हैं. 2014 में राज्‍यसभा के सदस्‍य बने.

प्रहलाद पटेल, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख लाल मंडाविया ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली.
भारतीय फौज के चीफ रहे वीके सिंह 2014 में बीजेपी में शामिल हुए और गाजियाबाद से सांसद निर्वाचित हुए. 2019 में दूसरी बार गाजियाबाद से ही सांसद चुनकर आए हैं और फिर से मोदी कैबिनेट का हिस्‍सा बन रहे हैं.
मनसुख मंडाविया दूसरी बार मोदी कैबिनेट का हिस्‍सा बन रहे हैं. पिछली सरकार में आदिवासी कल्‍याण मंत्री रहे मंडाविया साइकिल से संसद जाते हैं. इन्‍हें राज्‍यमंत्री का स्‍वतंत्र प्रभार‍ दिया गया है.
बिहार के आरा लोकसभा सीट से जीत कर आए आर के सिंह दूसरी बार मोदी कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं. ऊर्जा राज्‍यमंत्री के तौर पर मोदी मंत्रिमंडल का हिस्‍सा रह चुके आर के सिंह 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
यूपी के बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने राज्‍य मंत्री पद की शपथ ली. ये अभी तक आठ बार लोकसभा सदस्‍य चुने जा चुके हैं. पहला चुनाव 1981 में लड़े थे और हार गए थे. इन्‍हें स्‍वतंत्र प्रभार दिया जाएगा.
बेगूसराय सीट से जीत दर्ज करने वाले गिरिराज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. अपने बयानों से विवादों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव में कन्‍हैया कुमार को पराजित किया है.


मोदी कैबिनेट में पहली बार शामिल होने वाले अरविंद सावंत दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. ये शिव सेना के कोटे से हैं.
यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने ली मंत्री पद की शपथ.

कर्नाटक के धारवाड़ से लगातार चौथी बार सांसद बने प्रह्लाद जोशी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ.
धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
अटल सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. मोदी सरकार में अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री रहे हैं.
स्‍मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ.

पूर्व विदेश सचिव ए जयशंकर ने ली मंत्री पद की शपथ.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने ली मंत्री पद की शपथ.

सदानंद गौड़ा और निर्मला सीतारमण ने ली मंत्रीपद की शपथ.
राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी ने ली मंत्री पद की शपथ.
नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ.
शपथ ग्रहण के लिए राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी.

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं सुषमा स्वराज, नहीं लेगीं मंत्री पद की शपथ

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे.

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं सुषमा स्वराज, नहीं लेगीं मंत्री पद की शपथ.
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे.

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और वरिष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे.

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे अभिनेता रजनीकांत व उनकी पत्‍नी लता.

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण और गिरिराज सिंह पहुंचे राष्‍ट्रपति भवन.

राजनाथ सिंह और बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्‍यार्थी राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे.

मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी जेडीयू, पीएम आवास पर नहीं पहुंचा जेडीयू का कोई नेता, आरसीपी सिंह को पहुंचना था पीएम आवास.

पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह : अमित शाह पहुंचे राष्‍ट्रपति भवन...

राष्‍ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां.

दिल्‍ली : पीएम मोदी के साथ चाय पर बैठक खत्‍म, पीएम आवास से निकले नए मंत्री.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने दिल्‍ली पहुंचे अभिनेता जितेंद्र ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं मोदी जी का बड़ा फॉलोअर और प्रशंकस हूं. मुझे लगता है कि देश खूबसूरत हाथों में है. मैं अपने देशवासियों के लिए खुश हूं और यहां आकर भी खुश हूं.'

दिल्‍ली : पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर बनेंगे मंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से‍ मिलने 7 लोक कल्‍याण मार्ग पहुंचे.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात.

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह बनेंगे मंत्री, अनुराग ठाकुर और रीता बहुगुणा जोशी भी बनेंगे मंत्री.

पंजाब के होशियारपुर से पहली बार सांसद बने और पहली ही बार में मंत्री बनने जा रहे सोमप्रकाश ने कहा, 'मुझे फ़ोन आ गया है. मोदी साहब की कृपा है कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं पहली बार मे ही मंत्री बनने जा रहा हूं. उनका धन्यवाद.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दिल्‍ली पहुंचे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

मनसुख लाल मांडविया: नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने मुझ में एक बार फिर भरोसा दिखाया है. उन्होंने मुझे सरकार का हिस्सा बनने के लिए बुलाया है.
सदानंद गौड़ा: मुझे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का फ़ोन आया है. मुझे शाम को मंत्री पद की शपथ लेने को कहा गया है. पहले हमे प्रधानमंत्री जी के साथ चाय पीने के लिए बुलाया गया है. हम देश के विकास के लिए काम करेंगे.
बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह और सदानंद गौड़ा भी पीएम मोदी से मिलेंगे.
नितिन गडकरी और लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान भी पीएम मोदी से मिलने जाएंगे.
अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, 'मुझे अधिकृत कॉल आ गया है. मैं मोदी जी का धन्यवाद करता हूं. मुझ पर भरोसा जताया गया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. हमें भारत को विकसित देश बनाना है. शाम को प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर चाय पर बुलाया है. रोड मैप पर चर्चा होगी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद, सदानंद गौड़ा, पीयूष गोयल, प्रकाश जावेड़कर, जी किशन रेड्डी और मुख्तार अब्बास नकवी मंत्री बनेंगे. इसके अलावा अर्जुन मेघवाल, दमोह से भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल, बाबुल सुप्रियो, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, कैलाश चौधरी, किरण रिजिजू को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए फोन गया है. नितिन गडकरी, किशनपाल गुर्जर, हरसिमरत कौर, थावरचंद गहलोत, राव इंद्रजीत सिंह और रामदास अठावले भी मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे.
पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन पहुंचे दिल्ली
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस: राजपथ, विजय चौक, साऊथ एवेन्यू, नोर्थ एवेन्यू, दारा शिकोह रोड़, चर्च रोड़ शाम चार से रात 9 बजे तक आम जन के बंद रहेगा.
म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट पहुंचे दिल्ली
शिवसेना के संजय राउत: शिवसेना के कोटे से एक मंत्री बनेगा. उद्धव ठाकरे जी ने अरविंद सांवत जी का नाम भेजा है. घटक दलों का समर्थन मिला है बीजेपी को. बीजेपी को अकेले प्रचंड बहुमत है. ममता जी को आज शपथ ग्रहण में आना चाहिए था. प्रधानमंत्री मोदी तो देश के प्रधानमंत्री हैं. संविधान के सम्मान के लिए ममता को आना चाहिए था.
पीएम मोदी और अमित शाह ने मंत्रियों के नामों पर फाइनल चर्चा की. करीब दोनों ने 90 मिनट तक मुलाकात की.
जदयू एक मंत्री के नाम तय करने में देरी कर रही है. जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नाम तय नहीं हो पा रहा. अभी राज्यमंत्री लेने पर ही विचार कर रही है. जदयू बाद में कैबिनेट की कोशिश कर सकती है.- सूत्र
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच 7, लोक कल्याण मार्ग पर बैठक चल रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर किया शहीदों को नमन
मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को एक लंबी बैठक की. ऐसा समझा जाता है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने नये मंत्रिमंडल की व्यापक रूपरेखा तय की.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com