विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

चीन के दौरे से पहले ही उठे विवादित मुद्दे, पीएम मोदी को अरुणाचल न जाने की सलाह

चीन के दौरे से पहले ही उठे विवादित मुद्दे, पीएम मोदी को अरुणाचल न जाने की सलाह
फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से ठीक पहले चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्स में एक तीखा लेख छपा है, जिसमें
नरेंद्र मोदी को सलाह दी गई है कि वह अरुणाचल प्रदेश न जाएं और भारत दलाई लामा का समर्थन न करे। साथ ही कहा गया है कि मोदी सीमा विवाद में छोटी-मोटी चतुराई दिखा रहे हैं।

यह लेख शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंस के रिसर्च फेलो हू ने लिखा है। उनकी राय में नरेंद्र मोदी व्यावहारिक नेता हैं, स्वप्नदर्शी नहीं। वह अपने पड़ोसियों से दोस्ती करके चीन से प्रतियोगिता करना चाहते हैं।

वहीं भारत ने पाकिस्तान और चीन के बीच बन रहे इकोनॉमिक कॉरिडोर के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुज़रने पर ऐतराज़ जताया है। भारत ने दिल्ली में चीनी उच्चायुक्त को तलब कर इस मामले में अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

उधर, चीन की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने भारत-चीन संबंधों में आगे प्रगति के लिए व्यापक संभावना का उल्लेख किया।  पीएम मोदी ने कहा कि चीनी मीडिया के साथ उनकी बातचीत काफी अच्छी रही और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री तीन दिन की यात्रा पर गुरुवार को चीन पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई राजनैतिक और व्यापारिक बैठकों में हिस्सा लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, चीन, चीनी अखबार, पीएम मोदी की चीन यात्रा, शी चिनफिंग, PM Modi, China, Chinese Newspaper, Xi Jingping, PM Modi China Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com