विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

कोरोना के लौटने की आहट से डरे लोग, अचानक बढ़ी प्रिकॉशन डोज लेने वालों की तादाद

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं.

कोरोना के लौटने की आहट से डरे लोग, अचानक बढ़ी प्रिकॉशन डोज लेने वालों की तादाद
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए.
नई दिल्ली:

चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की खबरें आने के बाद भारत सरकार हरकत में आ गई है और कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. कोरोना की लहर आने की खबरों के बाद से  प्रिकॉशन डोज लेने वालों की तादाद भी बढ़ने लगी है. डेटा के अनुसार 18 दिसंबर को ही करीब 4000 लोगों ने टीका लगवाया था. जबकि 22 दिसंबर को ये आकड़ा करीब 57000 था. दूसरी ओर कोविड के लिए टू-ड्रॉप नेज़ल वैक्सीन को भी सरकार ने मंज़ूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन ली है, वे हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में इसे ले सकते हैं. इसे आज से टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया है और यह  Cowin एप्लिकेशन पर दिखाई देगी. फिलहाल ये निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेंगे.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,678 पर पहुंच गई है. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से दो, जबकि दिल्ली में एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,690 हो गई है. 

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22 मामलों की कमी दर्ज की गई है. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,42,608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com