विज्ञापन
11 days ago
नई दिल्ली:

Parliament Winter Session : लोकसभा में संविधान पर तीखी बहस के बाद राज्यसभा में सोमवार को इस विषय पर चर्चा की गई. उच्च सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संविधान पर चर्चा पर बहस की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने कई संकटों का सामना किया है और उनसे बच गया, जो इसकी विकास क्षमता को दर्शाता है. वहीं विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत मल्लिकार्जुन खरगे ने की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार के समय बांग्लादेश की आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि एक लाख लोगों को बंदी बनाना आसान काम नहीं था, लेकिन इंदिरा गांधी ने बता दिया था कि हमारे देश के करीब आए तो खैर नहीं. हम तो सरकारी स्कूल में पढ़े हैं, वे जेएनयू में पढ़े हैं, अंग्रेजी भी उनकी ज्यादा अच्छी हो सकती है, लेकिन उनकी करतूत अच्छी नहीं है. 

वहीं चर्चा के आखिर में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरे पूर्वी गोलार्द्ध में यदि देखा जाए तो पूर्ण लोकतंत्र, जीवंत लोकतंत्र और लगातार लोकतंत्र सिर्फ भारत में है. लोकतंत्र में आज दुनिया की 34 फीसदी आबादी है, जिसमें 17 प्रतिशत अकेले हम हैं. 

Parliament Winter Session :

संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी, विरोधियों से बोलीं- क्या पहनना है ये कोई दूसरा तय नहीं करेगा

केरल के वायानाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक हैंड बैग लेकर पहुंचीं. इस पर लिखा है- 'फिलिस्तीन आजाद होगा.'

आपातकाल में संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों के कारण आज जिंदा है संविधान : घनश्‍याम तिवाड़ी

भाजपा सांसद घनश्‍याम तिवाड़ी ने कहा कि आजादी स्‍वतंत्रता सेनानियों के कारण मिली थी. लेकिन आपातकाल में संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों के कारण से यह संविधान आज जिंदा है और इस संविधान की यात्रा चल रही है. 


कांग्रेस के बहुमत के बावजूद संविधान सभा ने तय किया कि हम काबिलियत देखेंगे : मुकुल वासनिक

कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने राज्‍यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा कि संविधान सभा में 299 सदस्‍य थे, 70 रजवाड़ों के और 200 कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य थे. शेष अन्‍य दलों के सदस्य थे. संविधान सभा में कांग्रेस का पूर्ण बहुमत रहने के बाद भी यह फैसला किया कि हम बहुमत नहीं देखेंगे. हम यह देखेंगे कि किसमें क्‍या काबिलियत है. हम हिंदुस्‍तान के निर्माण में उनका पूरा उपयोग करेंगे.  

सत्ता में बैठे लोगों का देश के स्‍वाधीनता संग्राम में दूर-दूर तक कोई योगदान नहीं : मुकुल वासनिक

राज्‍यसभा सांसद मुकुल वासनिक ने संविधान पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष को जमकर घेरा. उन्‍होंने कहा कि कहा कि आज जो सत्ता में बैठे हैं उनका भारत के स्‍वाधीनता संग्राम में दूर-दूर तक कोई योगदान नहीं था. लेकिन आज जिस तरह से वो अपनी बात कर रहे हैं ऐसा लगता है कि संविधान भी उन्‍होंने ही बनाया, भारत की आजादी भी उन्‍होंने ही दिलाई है. 

लोकतंत्र भारत में 1947 में आयात नहीं किया गया : हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्‍यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा कि लोकतंत्र भारत में 1947 में आयात नहीं किया गया था. वाजी की राजधानी वैशाली जैसी जगहों पर भारत की लोकतांत्रिक परंपरा ईसा पूर्व छठी शताब्दी से है. 

बीजेपी आरक्षण विरोधी, इसलिए जनगणना के खिलाफ : खरगे

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ". बीजेपी आरक्षण के विरोधी है और इसीलिए वे जातीय जनगणना के खिलाफ हैं. मोदी जी को देश के स्वाधिनता आंदोलन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वो इस विषय पर जाना नहीं चाहते...

विजय दिवस पर प्रियंका गांधी ने किया बहादुर सैनिकों और इंदिरा गांधी को किया नमन

लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज विजय दिवस है. 1971 के युद्ध में जिन बहादुर सैनिकों ने हमारे लिए लड़ाई लड़ी मैं उनको नमन करना चाहती हूं... बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा था, बांग्लादेश के लोगों, हमारे बंगाली भाइयों और बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था. उस समय जनता अपनी नेतृत्व के साथ खड़ी हुईं. उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, मैं उन्हें नमन करना चाहती हूं. उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में साहस दिखाया और ऐसा नेतृत्व दिखाया जिससे देश विजयी हुआ...पहला मुद्दा जो मैं चर्चा करना चाहती हूं वह यह है कि इस सरकार को बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, उनसे बातचीत करनी चाहिए और उनका समर्थन लेना चाहिए। दूसरा मुद्दा यह है कि आज सेना के मुख्यालय से एक तस्वीर उतारी गई है जिसमें पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है.

सरकार ने पिछले 11 साल में ऐसा कौन सा काम किया जिससे संविधान मजबूत हुआ हो : खरगे

उन्होंने सवाल किया कि इस सरकार ने पिछले 11 साल में ऐसा कौन सा काम किया है जिससे देश का लोकतंत्र और संविधान मजबूत हुआ है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मनरेगा और शिक्षा का अधिकार अधिनियम कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ले कर आई और आज भी गरीबों के लिए यह कानून मददगार हैं. ‘‘यहां तक कि कोविड काल में मनरेगा मजदूरों का सबसे बड़ा सहारा था.’’ उन्होंने कहा कि काला धन विदेश से वापस ला कर एक एक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा, हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा, किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा, क्या झूठ नहीं था ? उन्होंने कहा, ‘‘झूठ आप बोलते हैं, आरोप हम पर लगाते हैं.’’

संविधान को लेकर हमें चौकस रहना होगा : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार 26 जनवरी 2002 को अदालत के आदेश के बाद आरएसएस के मुख्यालय पर तिरंगा फहराया गया. उन्होंने दावा किया कि संविधान पर खतरा बना हुआ है ‘‘इसलिए हमें चौकस रहना होगा.’’ उन्होंने कहा कि संविधान सत्ता का नैतिक मार्गदर्शक है और उसका अनुसरण करना चाहिए.  जिन लोगों ने देश के लिए आवाज ही नहीं उठाई, देश के लिए लड़ा ही नहीं, वह लोग क्या जानेंगे कि आजादी क्या होती है.

ये चाहते हैं संविधान मनु स्मृति जैसा हो : खरगे

राज्यसभा में 'भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' पर चर्चा में हिस्सा ले रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब संविधान को स्वीकार किया गया तो ‘‘हमें इसके तहत ही चलना चाहिए. एक दूसरे की खामियां निकाले जाने पर कई बातें निकलेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस वाले चाहते हैं कि संविधान मनु स्मृति जैसा हो. खरगे ने कहा कि लोकतंत्र में संसद सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ चलती है. उन्होंने कहा कि आज अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं पर अत्याचारों का सिलसिला थमा नहीं है। ‘‘अपनी सरकारों के राज्यों की स्थिति देखिए.’’

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लेकर खरगे ने कही ये बात

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी बहादुर नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर और बांग्लादेश को आजाद कराया... इस देश की शान पूरी दुनिया में फैली... वहां (बांग्लादेश में) जो गड़बड़ी चल रही है, कम से कम इन (बीजेपी) लोगों को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और वहां के अल्पसंख्यकों को बचाने की कोशिश करनी चाहिए.”

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- ये संविधान से जलने वाले लोग

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि आप समाजवाद की बात करते हैं, आप पढ़ें इसे, जो लोग झंडे से, अशोक चक्र से और संविधान से नफरत करते हैं, ये लोग हमें पाठ पढ़ा रहे हैं. जब संविधान को जलाने वाले लोग हैं. 

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया इंदिरा गांधी का जिक्र

 विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत मल्लिकार्जुन खरगे ने की. खरगे ने कहा कि आज 16 दिसंबर है और विजय दिवस का दिन है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार के समय बांग्लादेश की आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि एक लाख लोगों को बंदी बनाना आसान काम नहीं था, लेकिन इंदिरा गांधी ने बता दिया था कि हमारे देश के करीब आए तो खैर नहीं.

राज्यसभा में खरगे ने शायरी के अंदाज में किया हमला

सीतारमण ने राज्यसभा में कांग्रेस पर बोला हमला

सीतारमण ने राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधाान में जो संशोधन किए वह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए थे: 

हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा:निर्मला सीतारमण

राज्यसभा में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "...द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, 50 से अधिक देश स्वतंत्र हो गए थे और उनका अपना संविधान लिखा हुआ था. लेकिन कई देशों ने अपने संविधानों को बदल दिया, न केवल उनमें संशोधन किया बल्कि वस्तुतः उनके संविधान की पूरी विशेषता को बदल दिया. लेकिन हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा.

संविधान निर्माताओं ने कई त्याग किए:निर्मला सीतारमण

संविधान निर्माताओं ने कई त्याग किए है और समय-समय पर संविधान में संशोधन हुए हैं.

संविधान ने संकटों का सामना किया: निर्मला सीतारमण

राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने कहा कि संविधान ने संकटों का सामना किया. संविधान की 75 सालों की यात्रा उल्लेखनीय है

Parliament Winter Session Live Updates: निर्मला सीतारमण ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत की. यह चर्चा संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है.

राज्यसभा में श्रीगोपाल व्यास को दी गई श्रद्धांजलि

राज्सभा में चर्चा शुरू होने से पहले पूर्व सदस्य श्रीगोपाल व्यास के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई.

विपक्ष सक्रिय रूप से बहस में भाग लेगा: कांग्रेस सांसद सुरेश

आज लोकसभा और राज्यसभा सत्र पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "आज और कल, राज्यसभा में भी संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस होगी. विपक्ष सक्रिय रूप से बहस में भाग लेगा और हमने 75 वर्षों में देश की उपलब्धियों पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. देश ने जो कुछ भी हासिल किया है, वह भारतीय संविधान के माध्यम से ही संभव हुआ है. हम संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालेंगे. लोकसभा में हम पहले ही संविधान के बारे में अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं..."

बीजेपी सांसद रेखा शर्मा ने शपथ ली

बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद रेखा शर्मा ने राज्यसभा में शपथ लिया

मस्तान राव यादव ने राज्यसभा में शपथ ली

टीडीपी सांसद मस्तान राव यादव ने राज्यसभा में शपथ ली

राज्यसभा- लोकसभा की कार्यवाही शुरू

सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सेना मुख्यालय से 1971 के युद्ध की तस्वीर हटाने को लेकर स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सेना मुख्यालय, नई दिल्ली से 1971 के युद्ध की तस्वीर हटाने पर चर्चा के लिए सोमवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. स्पीकर ओम बिरला को दिए अपने नोटिस में मणिकम टैगोर ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश के ढाका में पाकिस्तानी सेना के ऐतिहासिक आत्मसमर्पण की याद में खींची गई तस्वीर को हटाना न केवल परेशान करने वाला है बल्कि इस ऐतिहासिक घटना की ऐतिहासिक स्मृति का सीधा अपमान है.

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा करेंगे संविधान पर चर्चा की शुरुआत

 केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा करेंगे संविधान पर चर्चा की शुरुआत

संसद: कांग्रेस के विजय वसंत ने मछुआरों की हिरासत पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया.

संजय सिंह ने की दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र संभवत: 20 दिसंबर को समाप्त होगा

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com