
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव का दौर जारी है. दोनों देशों की सरकार के सख्त फरमान एक-दूसरे देशों में रह रहे विदेशी नागरिक वापस लौट रहे हैं. अल्पकालिक वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी और पाकिस्तान गए भारतीयों के लौटने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है. डेडलाइन समाप्त होते ही अमृतसर में वाघा-अटारी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लेकिन सीमा बंद किए जाने के दौरान भी पाकिस्तान की ओर से एक शर्मनाक करतूत सामने आई. जिस कारण पाकिस्तान के ही कुछ नागरिकों को बुरी तरह से परेशान होना पड़ रहा है.
पाकिस्तान ने हीं खोले गेट, बीच में फंसे कई लोग
दरअसल गुरुवार को पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर के गेट नहीं खोले. ऐसे में अल्पकालिक वीजा पर भारत आए वो पाकिस्तानी जो अपने घर वापस लौट रहे थे, वो अटारी-वाघा बॉर्डर पर फंस गए हैं. पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर के गेट नहीं खोले जाने के कारण कई लोग अटारी और वाघा बॉर्डर के बीच कड़ी धूप में धक्के खाने को विवश हो गए.
अधिकारी बोले- अब अटारी-वाघा बॉर्डर पूरी तरह से बंद
मालूम हो कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा अल्पकालिक वीजा वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल को गुरुवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी.
एक सप्ताह तक हो सकी लोगों की आवाजाही
इसे सीमा पार करने के लिए एक सप्ताह तक चली लोगों की भारी आवाजाही के बाद बंद किया गया है. अब अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गुरुवार को दोनों देशों से कोई भी व्यक्ति सीमा पार कर दूसरे देश में नहीं गया।
बुधवार को 125 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे
इससे पहले बुधवार को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से कुल 125 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस पाकिस्तान चले गए, जिससे पिछले सात दिनों में देश छोड़ने वाले पाकिस्तानियों की कुल संख्या 911 हो गई. बुधवार को पाकिस्तानी वीजा वाले 15 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान चले गए, जिससे ऐसे लोगों की कुल संख्या 23 हो गई.
152 भारतीय नागरिक बॉर्डर क्रॉस कर वापस आए
इसी प्रकार दीर्घकालिक भारतीय वीजा वाले 152 भारतीय नागरिक और 73 पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारत में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे ऐसे लोगों की कुल संख्या क्रमशः 1,617 और 224 हो गई है.
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हुई सख्ती
केंद्र ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों (जिनमें अधिकतर पर्यटक थे) की हत्या के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को 'भारत छोड़ने' का आदेश दिया था. अब दोनों देशों में रह रहे दूसरे मुल्क के नागरिकों को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - ये मोदी की सरकार है, चुन-चुन कर मारेंगे... पहलगाम अटैक पर अमित शाह की आतंकियों को ललकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं