सांकेतिक तस्वीर
अहमदाबाद:
पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने रविवार को गुजरात के जखाउ तट के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से 70 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और 11 नौकाओं को जब्त कर लिया।
नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने कहा, 'पाकिस्तानी एमएसए ने रविवार को जखाउ के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से 70 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया।'
उन्होंने कहा, 'मछुआरे कुल 12 नौकाओं में थे लेकिन एमएसए के अभियान के दौरान एक नौका में किसी तरह आग लग गई और वह डूब गई। हम लोगों को कारणों के बारे में नहीं पता है कि ऐसा कैसे हुआ। डूबी हुई नौका के मछुआरों को बचा लिया गया। उन लोगों ने 11 नौकाओं को जब्त कर लिया और वे नौकाओं और लोगों को कराची की तरफ ले जा रहे हैं।'
यह घटना रविवार सुबह की है और संघ को इस बात की सूचना अन्य मछुआरों के जरिए मिली जो नजदीक में ही मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल और पुलिस को इस बाबत सूचित कर दिया गया है।
नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने कहा, 'पाकिस्तानी एमएसए ने रविवार को जखाउ के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से 70 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया।'
उन्होंने कहा, 'मछुआरे कुल 12 नौकाओं में थे लेकिन एमएसए के अभियान के दौरान एक नौका में किसी तरह आग लग गई और वह डूब गई। हम लोगों को कारणों के बारे में नहीं पता है कि ऐसा कैसे हुआ। डूबी हुई नौका के मछुआरों को बचा लिया गया। उन लोगों ने 11 नौकाओं को जब्त कर लिया और वे नौकाओं और लोगों को कराची की तरफ ले जा रहे हैं।'
यह घटना रविवार सुबह की है और संघ को इस बात की सूचना अन्य मछुआरों के जरिए मिली जो नजदीक में ही मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल और पुलिस को इस बाबत सूचित कर दिया गया है।