राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति के बाद आज विपक्षी दलों (Opposition) ने अपनी नाराजगी का इजहार किया. विपक्ष के नाराज होने का कारण यह था कि राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Khadge) को "उनके पद के अनुरूप सीट पर नहीं बैठाया गया था." विपक्षी दलों ने एक पत्र लिखकर कहा,”आज राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे को ऐसी सीट पर बैठाया गया जो उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है.''
अपने इस पत्र में विपक्ष ने लिखा है कि यह प्रोटोकॉल शिष्टाचार का भी उल्लंघन है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर यह दावा भी किया कि एक वरिष्ठ नेता का जानबूझकर अनादर किया गया है जिसको लेकर वे हैरानी और विरोध जताते हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने एक ट्वीट भी किया. इस पत्र को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इस विरोध में TMC के नेता भी शामिल हुए.
Letter submitted to Hon'ble Chairman, Rajya Sabha by all Opposition Parties (including TMC) just now. pic.twitter.com/tapyVKFS1s
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 25, 2022
द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं