विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

Operation Sindoor: बैकफुट पर Pakistan, डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार डरे

भारत के ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक के बाद शहबाज सरकार के नेताओं की सांसें अटक गई हैं. उनके बयान अब खुद उनके डर की गवाही दे रहे हैं. ताज्जुब की बात ये है कि अब पाकिस्तान खुद दुनिया के सामने शांति की अपील कर रहा है.

नई दिल्ली:

एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी संसद में झूठ पर झूठ बोल रहे थे और भारत को गीदड़भभकी दिखा रहे थे. तो दूसरी तरफ उनके विदेश मंत्री शांति की दुहाई दे रहे थे. इसी के साथ पाकिस्तान का दोहरा चरित्र एक बार फिर बेनकाब हो गया. आपने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का बयान तो सुन लिया. अब आपको बताते हैं कि उनके डिप्टी PM और विदेश मंत्री इशाक डार ने क्या कहा. 

'हम संयम बरतेंगे... तनाव और नहीं बढ़ना चाहिए'

भारत के ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक के बाद शहबाज सरकार के नेताओं की सांसें अटक गई हैं. उनके बयान अब खुद उनके डर की गवाही दे रहे हैं. ताज्जुब की बात ये है कि अब पाकिस्तान खुद दुनिया के सामने शांति की अपील कर रहा है. शहबाज सरकार के मंत्रियों की जुबान लड़खड़ाने लगी है और अब खुद उनके विदेश मंत्री सामने आकर शांति की बात कर रहे हैं लेकिन क्या ये डर है या डर में डूबे पाकिस्तान की एक नई चाल?

22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद जो जवाब आया है, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकवाद के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया और वो भी बिना किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान पहुंचाये. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. 

ये स्ट्राइक नहीं, बल्कि लास्ट वॉर्निंग थी

अब पाकिस्तान के नेता बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं. विदेश मंत्री इशाक डार पूरी दुनिया में फोन घुमा रहे हैं- बार-बार यही कह रहे हैं कि पाकिस्तान तनाव नहीं चाहता. हम संयम दिखा रहे हैं. लेकिन उसी सांस में धमकी भी दे रहे हैं कि अगर भारत ने दोबारा ऐसा किया तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. यानि डर भी दिख रहा है और हिम्मत की नकली झलक भी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने खुद कबूल किया कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने दुनिया को अपना नैरेटिव बेच दिया और अनुच्छेद 370 को हटाने में सफल रहा और इस बार, वो फिर से वही कहानी दोहराए जाने से डर रहे हैं.

इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी गेंद भारत के पाले में डाल दी. वो कह रहे हैं कि- 'शुरुआत भारत ने की थी, हम तो बस जवाब दे रहे हैं. अगर भारत पीछे हटे, तो हम भी पीछे हट जाएंगे.' मतलब साफ है — पाकिस्तान अब बैकफुट पर है और वो ये अच्छी तरह जानता है. भारत की ओर से भी संदेश बिल्कुल साफ है- हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर उकसाया गया, तो जवाब पहले से भी ज्यादा सटीक और कठोर होगा. ये संदेश केवल भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में पहुंचाया जा चुका है- खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की ओर से.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com