
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेंगलुरु पुलिस ने राज्य में सामने आए आतंकवादी मॉड्यूलों की जांच तेज करते हुए लश्कर-ए-तैयबा और हूजी से कथित तौर पर जुड़े रहने के मामले में एक और युवक को गिरफ्तार किया है।
शहर पुलिस आयुक्त बीजी ज्योतिप्रकाश मीरजी ने कहा कि शहर पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने शनिवार रात मजेस्टिक इलाके के पास से 22 वर्षीय मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार किया। वह यहां से भागने की फिराक में था। मीरजी ने संवाददाताओं से कहा, उसके पास से एक विदेश निर्मित 7.65 एमएम की पिस्तौल के साथ 16 कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि वह महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले का रहने वाला है। वह एक साल तक सऊदी अरब में रहा और भारत लौट आया।
मीरजी ने कहा, यह भी पता चला है कि वह पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु शहर में शरण लिए हुए था और अन्य गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों के साथ बेंगलुरु एवं अन्य जगहों पर हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। हालांकि अन्य लोगों के गिरफ्तार होने के बाद वह भूमिगत हो गया और शहर से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Karnataka Terror Plot, Bangalore Terror Module, Lashkar-e-Taiba, Terror Module, बेंगलुरु में आतंकी साजिश, कर्नाटक में आतंकी साजिश, लश्करे तैयबा, लश्कर