विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की बढ़ोतरी

नए साल की शुरुआत के साथ ही बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 19 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की बढ़ोतरी
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी
नई दिल्ली:

नए साल के पहले ही दिन बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 19 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किए गए थे.  बता दें, कि एलपीजी सिलेंडर की दर औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से तय होते हैं.जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार सब्सिडी वाले सिलेडरों पर सब्सिडी बढ़ा देती है, वहीं जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव कम होते हैं तो सरकार सब्सिडी की रकम कम कर देती है.

बिना सब्सिडी वाली एलपीजी 15.5 रुपये महंगी; विमान ईंधन एक प्रतिशत सस्ताबिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में कटौती, जानें- अब कितने का मिलेगा सिलेंडर

वहीं पेट्रोल डीजल की कीमतों में नए साल में बुधवार को ब्रेक लग गए और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई थी जबकि डीजल की कीमत लगातार छठे दिन बढ़े थे. तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को चारों महानगरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.

VIDEO: फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: