विज्ञापन

ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा, लापता हुए चालक दल के 16 सदस्यों में से 13 भारतीय

यह तेल टैंकर रास मदरकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में दुकम बंदरगाह शहर के पास पलटा

ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा, लापता हुए चालक दल के 16 सदस्यों में से 13 भारतीय
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

सल्तनत के मेरीटाइम सिक्योरिटी सेंटर (MSC) ने कहा है कि सोमवार को ओमान के तट पर एक तेल टैंकर के पलटने के बाद 13 भारतीयों सहित 16 लोगों का पूरा चालक दल लापता हो गया. चालक दल के अन्य तीन सदस्य श्रीलंकाई थे.

एमएससी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर बंदरगाह शहर दुकम के पास रस मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया.

दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो सल्तनत की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के करीब है, जिसमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी शामिल है, जो दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है. यह ओमान का सबसे बड़ा एकल आर्थिक प्रोजेक्ट है.

जहाज की पहचान अब प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है. खोज के दौरान कहा गया कि "जहाज के चालक दल के सदस्य अभी भी लापता हैं."

शिपिंग वेबसाइट marinetraffic.com के अनुसार, तेल टैंकर यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था.

शिपिंग डेटा के अनुसार, यह जहाज 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है, जिसे 2007 में बनाया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोलकाता रेप-हत्या कांड मामले में सीबीआई को मिले अहम सबूत, संदीप घोष पर और कसा शिकंजा!
ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा, लापता हुए चालक दल के 16 सदस्यों में से 13 भारतीय
कोई भी जानकारी मीडिया में शेयर की तो... CCI ने स्टाफ को किया अलर्ट, 60 साल पुराने नियम का दिया हवाला
Next Article
कोई भी जानकारी मीडिया में शेयर की तो... CCI ने स्टाफ को किया अलर्ट, 60 साल पुराने नियम का दिया हवाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;