फोटो- नीली टी-शर्ट में नूर हुसैन...
ढाका:
भारत ने उल्फा नेता अनूप चेतिया को उसे सौंपे जाने के दो दिन बाद, 2014 के सनसनीखेज नारायणगंज हत्या मामले में मुख्य आरोपी और बांग्लादेश के अति वांछित अपराधियों में से एक नूर हुसैन को प्रत्यर्पित कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि हुसैन को उसके प्रत्यर्पण के लिए छोड़े जाने के अदालती आदेश के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कल देर रात उसे जैसोर में पश्चिम बेनापोल सीमा पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के हवाले कर दिया।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हुसैन को सीमा पर शून्य रेखा के दूसरी ओर बीजीबी के मेजर लियाकत को सौंपा गया और फिर आरएबी (रैपिड एक्शन बटालियन) के अधिकारियों के हवाले कर दिया जो सड़क मार्ग से उसे ढाका ले गए।' टीवी फुटेज में दिखा कि सुरक्षा बलों की पहरेदारी में आरएबी के एक बस से उसे ढाका ले जाया गया।
कुछ खबरों में बताया गया कि उपनगर बंदरगाह शहर नारायणगंज के एक पुलिस दस्ते ने अलसुबह हुसैन को पहरे में लेते हुए उसे राजधानी के उत्तरा इलाके में आरएबी के मुख्यालय में पहुंचाया।
नारायणगंज से एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अब वह (नारायणगंज में) हमारी हिरासत में है और हम उसे आगे की प्रक्रिया के लिए बाद में अदालत में पेश करेंगे।'
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिटी कौंसिलर हुसैन को पिछले साल जून में बांग्लादेश से फरार होने के बाद गिरफ्तार किया था। उसे पिछले साल अप्रैल में शहर में एक सहयोगी कौंसिलर और एक वकील सहित सात लोगों की हत्या की साजिश रचने का दोषी पाया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि हुसैन को उसके प्रत्यर्पण के लिए छोड़े जाने के अदालती आदेश के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कल देर रात उसे जैसोर में पश्चिम बेनापोल सीमा पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के हवाले कर दिया।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हुसैन को सीमा पर शून्य रेखा के दूसरी ओर बीजीबी के मेजर लियाकत को सौंपा गया और फिर आरएबी (रैपिड एक्शन बटालियन) के अधिकारियों के हवाले कर दिया जो सड़क मार्ग से उसे ढाका ले गए।' टीवी फुटेज में दिखा कि सुरक्षा बलों की पहरेदारी में आरएबी के एक बस से उसे ढाका ले जाया गया।
कुछ खबरों में बताया गया कि उपनगर बंदरगाह शहर नारायणगंज के एक पुलिस दस्ते ने अलसुबह हुसैन को पहरे में लेते हुए उसे राजधानी के उत्तरा इलाके में आरएबी के मुख्यालय में पहुंचाया।
नारायणगंज से एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अब वह (नारायणगंज में) हमारी हिरासत में है और हम उसे आगे की प्रक्रिया के लिए बाद में अदालत में पेश करेंगे।'
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिटी कौंसिलर हुसैन को पिछले साल जून में बांग्लादेश से फरार होने के बाद गिरफ्तार किया था। उसे पिछले साल अप्रैल में शहर में एक सहयोगी कौंसिलर और एक वकील सहित सात लोगों की हत्या की साजिश रचने का दोषी पाया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, बांग्लादेश, नूर हुसैन, बीएसएफ, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, India, Bangladesh, Nur Hossain, BSF, Border Guard Bangladesh, Anup Chetia