नई दिल्ली:
उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच जारी अधिकारों की जंग को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में उपराज्यपाल को ही दिल्ली का शासन प्रमुख बताया गया है।
इस नोटिफिकेशन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी पहले दिल्ली चुनाव हारी और नए नोटिफिकेशन से साफ जाहिर है कि वो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम से घबरा गई है।
उधर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल और दूसरों पर अनर्गल आरोप लगाना AAP का ट्रेडमार्क बन गया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच जारी जंग पर शुक्रवार सुबह नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जमीन, पुलिस और प्रशासन से जुड़े फैसले उपराज्यपाल ही ले सकते हैं। यही नहीं इस नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि नियुक्ति व तबादलों का अंतिम फैसला उपराज्यपाल ही ले सकते हैं।
केंद्र सरकार के इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उपराज्यपाल चाहें तो दिल्ली सरकार से सलाह ले सकते हैं, लेकिन वे ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं हैं।
इस नोटिफिकेशन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी पहले दिल्ली चुनाव हारी और नए नोटिफिकेशन से साफ जाहिर है कि वो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम से घबरा गई है।
BJP first lost Del elections. Today's notification shows BJP's nervousness abt our anti-corruption efforts. BJP again lost today
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2015
नोटिफिकेशन आने के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सबसे पहले ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।नोटिफिकेशन से साफ है कि दिल्ली की ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री हमसे कितनी डरी हुई थी।1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) May 22, 2015
इसके जरिए ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री को बचाने की कोशिश की जा रही है।2/2
— Manish Sisodia (@msisodia) May 22, 2015
इस बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि दिल्ली में राज करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन आपको समय के साथ सीखना पड़ता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हमने भी कई बार दिल्ली को और अधिकार देने व दिल्ली के प्रशासन में उसकी भागीदारी की मांग की थी। उन्होंने कहा, दिल्ली के पास जमीन, पुलिस कुछ भी नहीं है और जनता सवाल सरकार से करती है, कोई भी उपराज्यपाल के पास नहीं जाता।उधर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल और दूसरों पर अनर्गल आरोप लगाना AAP का ट्रेडमार्क बन गया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच जारी जंग पर शुक्रवार सुबह नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जमीन, पुलिस और प्रशासन से जुड़े फैसले उपराज्यपाल ही ले सकते हैं। यही नहीं इस नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि नियुक्ति व तबादलों का अंतिम फैसला उपराज्यपाल ही ले सकते हैं।
केंद्र सरकार के इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उपराज्यपाल चाहें तो दिल्ली सरकार से सलाह ले सकते हैं, लेकिन वे ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, नोटिफिकेशन, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, Notification, Lt Governor, Delhi Cabinet, Arvind Kejriwal, Lt Governor Najeeb Jung, Manish Sisodia