विज्ञापन

तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के गर्भगृह की तर्ज पर बनाया गया नॉन-वेज होटल, मच गया बवाल

विशाखापत्तनम राजमार्ग के पास रायुडू मिलिट्री होटल में तिरुमाला गर्भगृह की शैली में एक होटल चलाया जा रहा है. इस लेकर किरण रॉयल ने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.

तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के गर्भगृह की तर्ज पर बनाया गया नॉन-वेज होटल, मच गया बवाल
(फाइल फोटो)
  • तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के गर्भगृह की तर्ज पर नॉन-वेज होटल बनाया गया
  • होटल में भगवान वेंकटेश्वर की पवित्र प्रतिमा का व्यवसायिक उपयोग किया गया
  • इस कारण से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई
  • होटल में कई धार्मिक प्रतीकों की प्रतिकृतियां बनाई गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के गर्भगृह की तर्ज पर एक नॉन-वेज होटल बनाया गया है. इस होटल में भगवान वेंकटेश्वर की पवित्र प्रतिमा का व्यवसायिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किया गया है और इस वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. जानकारी के मुताबिक इस होटल में जय और विजया (दिव्य द्वारपाल), स्वर्ण प्रवेश द्वार (बगांरू वकीली), भगवान राम का हार और कुलशेखर पीठ समेत क प्रतिकृति मंदिर का निर्माण किया गया है. 

विशाखापत्तनम राजमार्ग के पास रायुडू मिलिट्री होटल में तिरुमाला गर्भगृह की शैली में एक होटल चलाया जा रहा है. इस लेकर किरण रॉयल ने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. होटल में व्यवसायिक रूप से भगवान वेंकटेश्वर का इस्तेमाल किए जाने से भक्तजन आक्रोश में हैं. 

जानकारी के मुताबिक किरण रॉयल ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे होटल में विरोध प्रदर्शन करेंगे. किरण रॉयल ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सतर्कता विंग के गठन का भी अनुरोध किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com