विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

केंद्रीय कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं : सरकार

लोकसभा में बंशीलाल महतो के प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह बात कही.

केंद्रीय कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं : सरकार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है. सरकार ने इस चर्चा को साफ कर दिया है.
सरकार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है. लोकसभा में बंशीलाल महतो के प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह बात कही. सदस्य ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव है? इस पर मंत्री ने कहा, ‘नहीं महोदया.’

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पेंशन शुरू कराने के लिए नहीं जाना होगा बैंक

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग के गठन को जब मंजूरी दी गई थी, उस वक्त यह चर्चा थी कि इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 हो सकती है. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

VIDEO : जेएनयू में छात्रों का प्रदर्शन, वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: