विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2023

यूपी में अब माफिया डरा नहीं सकते : अतीक अहमद हत्याकांड के बाद CM योगी का बड़ा बयान

CM योगी ने यूपी की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2017 से पहले यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे, लेकिन 2017 के बाद यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है. यहां कानून का राज है.

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता है. (फाइल)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है. उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2017 से पहले यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे, लेकिन 2017 के बाद यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में अब माफ़िया डरा नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पहले यूपी में कानून व्यवस्था खराब थी. आज यूपी में कानून का राज है. अब यूपी में विकास का माहौल है. बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद CM योगी का ये बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सीएम योगी ने मंगलवार को पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर लेक भवन में आयोजित एमओयू कार्यक्रम को संबोधित किया.  

उन्‍होंने कहा कि आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है. यूपी की पहचान के जो लोग संकट हुआ करते थे आज वह स्वयं संकट में हैं. आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है. 

सीएम योगी ने कहा कि पहले कहा जाता था, जहां से अंधेरा शुरु हो, वहां से उत्तर प्रदेश शुरू हो जाता है. 75 में से 71 जनपद अंधेरे में होते थे. आज ये दूर हो चुका है. आज यूपी के गांवों में स्ट्रीट लाइट्स जगमगा रही हैं. 

सीएम योगी ने कहा कि यूपी जैसा कृषि प्रधान राज्य जहां पर एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर करती है, रोजगार के दृश्य से अगर हम देखें तो वस्त्र उद्योग ही सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है. यूपी में वस्त्र उद्योग की एक समृद्ध परम्परा रही है. यहां का हैंडलूम, पावरलूम, वाराणसी और आजमगढ़ की सिल्क साड़ियां, भदोही का कारपेट, लखनऊ की चिकनकारी और सहारनपुर का क्राफ्ट यह सब विश्वविख्यात रहा है. उन्होंने कहा कि कानपुर कभी वस्त्र उद्योग का केंद्र रहा है उसकी गिनती 4-5 महानगरों में होती थी. 

6 सालों में यूपी को सर्वाधिक मिला : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि यूपी न केवल अपने औद्योगीकरण के लिए बल्कि नगरीय व्यवस्था की दृष्टि से भी देश का एक महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता था, लेकिन एक कालखंड ऐसा भी आया जिसमें यूपी की इस पहचान को पूरी तरह समाप्त सा कर दिया गया. हैंडलूम और पावरलूम को उचित प्रोत्साहन ना मिलने के कारण वह भी दम तोड़ने लगे थे. विगत 9 वर्षों के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति की है, उसका लाभ लगभग 6 वर्ष के अंदर यूपी को सर्वाधिक मिला है.

'यूपी की प्रगति किसी से छुपी नहीं'

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की प्रगति किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मित्र योजना के तहत स्थापित होने वाले टेक्सटाइल पार्क को लेकर हस्ताक्षरित एमओयू कार्यक्रम भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच पहला कार्यक्रम है. बेहतरीन कनेक्टिविटी के बीच जिन निवेशकों ने यहां रुचि दिखाई है, उन्होंने देखा होगा कि एयरपोर्ट से मात्र आधे घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. फोर लेन की कनेक्टिविटी यहां पहले से है, जहां कनेक्टिविटी नहीं है वहां हम जल्द उपलब्ध कराएंगे. 

ये भी पढ़ें :

* अतीक अहमद हत्या : सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
* "भाजपाई न्यायालय में विश्वास नहीं करते", असद के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला
* "सच्चाई सामने आनी चाहिए": असद के एनकाउंटर पर मायावती ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में रिया चक्रवर्ती, भारती और उनके पति को नोटिस
यूपी में अब माफिया डरा नहीं सकते : अतीक अहमद हत्याकांड के बाद CM योगी का बड़ा बयान
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Next Article
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com