सरकार ने अभी तक योजना आयोग के पुनर्गठन पर कोई फैसला नहीं किया है। योजना एवं सांख्यिकी मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह पूछे जाने पर कि आयोग का पुनर्गठन कब किया जाएगा, मंत्री ने कहा, ''इसका फैसला सरकार को करना है। जब यह निर्णय होगा, सरकार इसकी जानकारी देगी।'' सिंह की योजना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की नियुक्ति से यह अटकलें चल रही थीं कि सरकार संभवत: योजना आयोग का पुनर्गठन नहीं करेगी।
इस बारे में मीडिया खबरों पर सिंह ने कहा, ''मुझे भी मीडिया से इसकी जानकारी हुई है। मुझे नहीं लगता कि इसका कोई आधार है।''
मंत्री यहां आठवें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर अलग से बातचीत कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना आयोग के चेयरमैन हैं। केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से आयोग का उपाध्यक्ष का पद खाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं