बिहार सीएम नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना:
बिहार विधान परिषद चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) की हार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव जनता का नहीं बल्कि प्रतिनिधियों का चुनाव है।
चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा, 'इन चुनावों में पार्टी और उम्मीदवार ज्यादा अहम नहीं होते। इन नतीजों में कोई खास बात नहीं है, बल्कि इस प्रकार के चुनाव परिणाम ने पहले से ज्यादा अलर्ट कर दिया है।'
बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व इसे सेमीफाइनल मानने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों की तरफ से कोई प्रचार अभियान भी नहीं चलाया गया था। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि अब इस परिणाम से किसी को खुशफहमी है, तो उस पर क्या कहना? वो लोग खुशफहमी में जीने वाले लोग हैं।
उल्लेखनीय है कि विधान परिषद चुनाव की 24 सीटों में से जेडीयू के खाते में पांच सीट ही मिल सकी है।
चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा, 'इन चुनावों में पार्टी और उम्मीदवार ज्यादा अहम नहीं होते। इन नतीजों में कोई खास बात नहीं है, बल्कि इस प्रकार के चुनाव परिणाम ने पहले से ज्यादा अलर्ट कर दिया है।'
बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व इसे सेमीफाइनल मानने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों की तरफ से कोई प्रचार अभियान भी नहीं चलाया गया था। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि अब इस परिणाम से किसी को खुशफहमी है, तो उस पर क्या कहना? वो लोग खुशफहमी में जीने वाले लोग हैं।
उल्लेखनीय है कि विधान परिषद चुनाव की 24 सीटों में से जेडीयू के खाते में पांच सीट ही मिल सकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेडीयू, बिहार सीएम, नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद चुनाव, बिहार चुनाव 2015, बीजेपी, JDU, Bihar CM, Nitish Kumar, Bihar Vidhansabha Election 2015, BJP, Bihar Local Polls