नितिन पटेल होंगे गुजरात के नए उप मुख्‍यमंत्री, औपचारिक घोषणा शाम को विधायक दल की बैठक में

नितिन पटेल होंगे गुजरात के नए उप मुख्‍यमंत्री, औपचारिक घोषणा शाम को विधायक दल की बैठक में

NDTV से बात करते हुए गुजरात के बीजेपी विधायक नितिन पटेल

खास बातें

  • वह उत्तरी गुजरात के कड़वा पटेल नेता हैं
  • अमित शाह और आनंदीबेन दोनों के करीबी हैं
  • पीएम मोदी के करीबी हैं नितिन पटेल
अहमदाबाद:

गुजरात में अब साफ हो गया है कि नितिन पटेल ही नए उपमुख्‍यमंत्री होंगे. इसकी औपचारिक घोषणा आज गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगी. इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नितिन गडकरी और सरोज पांडे गुजरात में मौजूद हैं. विधायक होने के नाते बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह खुद भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इससे पहले गुरुवार को अमित शाह ने गुजरात में नए मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं से बातचीत की.

नितिन पटेल उत्तरी गुजरात के कड़वा पटेल नेता हैं. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की रही है. 90 के दशक से ही वह लगातार मंत्री रहे हैं. अब तक सिर्फ एक बार ही चुनाव हारे हैं, वह भी 2002 में. जब गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार थी तब वह शहरी विकासमंत्री और वित्तमंत्री रहे . गुजरात कैबिनेट में उनकी नंबर 2 पोजीशन थी. कहने को वह आनंदीबेन पटेल सरकार में स्वास्थ्यमंत्री थे लेकिन सरकार के प्रवक्ता वही थे. उनकी इमेज मीडिया फ्रेंडली रही है. आनंदीबेन की ही तरह वे उत्‍तरी गुजरात से पटेल नेता हैं. नितिन उस समिति के प्रमुख थे जिसने पाटीदार आंदोलन के बाद सरकारी नौकरियों और कॉलेजों में आरक्षण के मसले पर पाटीदार नेताओं से बातचीत की थी. वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और आनंदीबेन पटेल दोनों के करीबी माने जाते हैं, तथा ऐसा भी माना जाता है कि नितिन पटेल को पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद भी प्राप्त है.

कौन हैं नितिन पटेल...

  • नितिन पटेल का उत्तरी गुजरात में जनाधार है
  • पटेल समाज में उनकी अच्छी पकड़ है
  • पटेल आंदोलन के दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बातचीत में अहम भूमिका निभाई
  • उनकी छवि ज़मीन से जुड़े नेता की है
  • नितिन पटेल पीएम नरेंद्र मोदी के क़रीबी हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com