एसपी सलविंदर सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्ली/पठानकोट:
गुरदासपुर के अगवा किए गए एसपी सलविंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके लगातार बदलते बयानों के बाद पठानकोट हमले में उनकी भूमिका की जांच के लिए एनआईए ने सोमवार को उन्हें दिल्ली बुलाया है।
एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि दिल्ली में सलविंदर सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। एसपी सलविंदर सिंह अकेले नहीं है, जो सवालों के घेरे में हैं। NDTV को ख़बर मिली है कि एयरफ़ोर्स ने अपने भी कुछ लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। पठानकोट हमले के पीछे किसी भीतरी का हाथ होने से एयरफ़ोर्स इनकार नहीं कर रही है।
पठानकोट हमले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने एयरबेस के इलाके में भी छानबीन की। उसे एक जगह तार कटे हुए मिले। माना जा रहा है कि आतंकियों ने यहीं से घुसपैठ की होगी। एक शख़्स से पूछताछ भी चल रही है, जिस पर ये शक है कि उसने इलाके में लगी तीन फ्लडलाइट्स के सिरे ऊपर की ओर मोड़ दिए। हालांकि फिलहाल एजेंसी कुछ कहने को तैयार नहीं है। जांच एजेंसी ने सलविंदर सिंह के साथ आतंकियों द्वारा अगवा किए गए ज्वैलर राजेश वर्मा से भी पूछताछ की।
एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि दिल्ली में सलविंदर सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। एसपी सलविंदर सिंह अकेले नहीं है, जो सवालों के घेरे में हैं। NDTV को ख़बर मिली है कि एयरफ़ोर्स ने अपने भी कुछ लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। पठानकोट हमले के पीछे किसी भीतरी का हाथ होने से एयरफ़ोर्स इनकार नहीं कर रही है।
पठानकोट हमले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने एयरबेस के इलाके में भी छानबीन की। उसे एक जगह तार कटे हुए मिले। माना जा रहा है कि आतंकियों ने यहीं से घुसपैठ की होगी। एक शख़्स से पूछताछ भी चल रही है, जिस पर ये शक है कि उसने इलाके में लगी तीन फ्लडलाइट्स के सिरे ऊपर की ओर मोड़ दिए। हालांकि फिलहाल एजेंसी कुछ कहने को तैयार नहीं है। जांच एजेंसी ने सलविंदर सिंह के साथ आतंकियों द्वारा अगवा किए गए ज्वैलर राजेश वर्मा से भी पूछताछ की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पठानकोट आतंकी हमला, एसपी सलविंदर सिंह, एनआईए, पॉलीग्राफ टेस्ट, एयरफोर्स, Pathankot Air Base Attack, SP Salwinder Singh, NIA, Polygraph Test, Indian Air Force