विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

भारत के पूर्व सेना प्रमुख बिक्रम सिंह के अधीन काम कर चुके हैं पाक के नए सेना प्रमुख बाजवा...

भारत के पूर्व सेना प्रमुख बिक्रम सिंह के अधीन काम कर चुके हैं पाक के नए सेना प्रमुख बाजवा...
जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तानी सेना का नया प्रमुख बनाया गया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान में जनरल राहील शरीफ की जगह नए सेना प्रमुख बनाए गए जनरल कमर जावेद बाजवा का भारत को लेकर क्या रवैया होगा? यह ऐसा सवाल है जिस पर इस वक्त सभी की निगाह है...

बाजवा के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और उत्तरी क्षेत्रों में व्यापक भागदारी के कारण नियंत्रण रेखा से जुड़े मामलों का माहिर माना जाता है. ऐसे में आशंका है कि राहील शरीफ की तरह वह भी भारत के प्रति सख्त रुख अपनाए रह सकते हैं. हालांकि कई जानकारों का कहना है कि भारत के प्रति उनके रुख का आंकलन करना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी.

वहीं पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष बाजवा को काफी पहले से जानने वाले भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने उनसे सतर्क रहने की सलाह दी है. जनरल बाजवा ने साल 2007 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में ब्रिगेड कमांडर के तौर पर जनरल बिक्रम सिंह के अधीन काम किया था.

बिक्रम सिंह ने बाजवा को 'पूरा पेशेवर' और 'उत्कृष्ट प्रदर्शन वाला' सैन्य अफसर बताया. वह कहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र में उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय था, लेकिन जब एक सैन्य अधिकारी अपने देश लौटता है तो चीज़ें बदल जाती हैं. देश में उन्हें राष्ट्रीय हितों के हिसाब से काम करना पड़ता है.'

बिक्रम सिंह ने उम्मीद जताई कि बाजवा के निशाने पर पाकिस्तान के चरमपंथी होंगे ना कि भारत, जैसा कि वो सार्वजनिक रूप से कई बार कह भी चुके हैं. जनरल सिंह ने कहा, 'जनरल बाजवा 10वीं कोर के कमांडर रह चुके हैं, जो वहां की सबसे बड़ी कोर है. उन्हें भारत के प्रति अपने देश की नीति के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी है. मुझे लगता है कि जहां तक पाकिस्तानी सेना की कश्मीर नीति का सवाल है, तो उसमें कोई बदलाव नहीं आने वाला.' हालांकि उन्होंने इसके साथ कहा कि कमर बाजवा के आने के बाद अगर पाकिस्तानी सेना की रणनीति में बड़ा बदलाव आता है तो भारत को सतर्क रहने की जरूरत होगी.

पाक अधिकृत कश्मीर और उत्तरी इलाकों के मामलों से निपटने में माहिर माने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा मंगलवार को जनरल राहील की औपचारिक रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तानी सेना का नेतृत्व संभालेंगे. सैनिकों की संख्या के लिहाज से दुनिया छठी सबसे बड़ी सेना के इस प्रमुख के पुराने सहयोगियों का कहना है कि वह चर्चाओं में रहना पसंद नहीं करते. ऐसे में अब देखना यही है कि वह आने वाले दिनों में किस तरह की सुर्खियां बटौरते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमर जावेद बाजवा, पाकिस्तानी सेना, पाक सेना प्रमुख, भारत पाक संबंध, Qamar Javed Bajwa, Pakistan Army, Indo Pak Relations, General Bikram Singh, बिक्रम सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com