विज्ञापन
Story ProgressBack
6 years ago
नई दिल्ली: NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है, और अपनी पिछली उपलब्धियों को याद करते हुए आगे के लिए अपना एजेंडा तय कर रहा है. कैम्पेन एम्बैसेडर अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि क्लीनाथॉन ने किस तरह भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को अपनाया, और देश के ग्रामीण हिस्सों में शौचालय बनवाने, सफाई अभियान चलाने और देशभर में साफ-सफाई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में अथक परिश्रम करते हुए हाथ बंटाया.
बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के मंच पर समां बांध दिया...
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा, "मैं किसी और से नहीं कह सकती, लेकिन मेरे घर में रीसाइकिल किए जा सकने वाले और नहीं किए जा सकने वाले कचरे के लिए दो अलग-अलग कूड़ादान हैं..."

बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी तथा पंजाबी गायक हार्डी संधू ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के मंच पर समां बांध दिया...


NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "जब मैं पर्यावरण मंत्रालय में था, तब वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कई नियम बनाए थे... जब तक शिक्षा मंत्रालय में आया, यह जनांदोलन बन चुका था..."

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन में शिरकत की.

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "आमतौर पर जम्मू एवं कश्मीर को देश का खूबसूरत हिस्सा माना जाता है, लेकिन हम भी प्लास्टिक वेस्ट की समस्या से जूझ रहे हैं... लेकिन वहां के लोग ईको-सिस्टम को, हिमालय को बचाना चाहते हैं..."

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "अब मेरे हर भाषण में 'गंदगी से नफरत, देश से प्यार' शामिल होगा..."

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के मंच पर व्यायाम तथा मार्शल आर्ट 'मल्लखंभ' का प्रदर्शन...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, "हमने देश को 90 फीसदी ODF (खुले में शौच से मुक्त) बना दिया है... ODF भारत सभी भारतीयों का अधिकार है, तथा स्वच्छ भारत हर भारतीय का उत्तरदायित्व..."



अभिनेता विकी कौशल ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "मेरा मानना है कि 130 करोड़ लोगों वाले देश में कोई भी सरकार तब तक सफाई का लक्ष्य नहीं पा सकती, जब तक लोग खुद इससे न जुड़ें..."



NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैं वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज को 50 मशीनों (एक लाख रुपये प्रत्येक) का योगदान देना चाहता हूं..."
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान BJP नेता शाइना एनसी ने कहा, "सैनिटेशन हो या हाथों से मल ढोना, हमारी सरकार बिल्कुल स्पष्ट है कि हर बुराई को दूर किया जाएगा..."

सफाई कर्मचारी आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक बेज़वाड़ा विल्सन ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि हर इंसान को इस पर काम करना होगा... कैसे हम किसी इंसान को सीवर साफ करते हुए देख सकते हैं..."

रेकिट बेनकाइज़र के नरसिम्हन ईश्वर ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "महाराष्ट्र सरकार की मदद से हमने हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज स्थापित किया है... हम हाथ से सीवर करने वाले लोगों को तीन हफ्ते का कोर्स करवाते हैं, जिसमें उन्हें मशीनों की मदद से सफाई करना सिखाया जाता है..."

अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "स्वच्छ भारत एक शानदार पहल है, जिसे प्रधानमंत्री जी ने शुरू किया... काश, देश के रूप ऐसा हमने पहले ही शुरू कर दिया होता..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी 12 घंटे के #Mere10Guz क्लीनाथॉन की प्रशंसा की है...

देखें VIDEO: NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मैं स्कूबा डाइविंग बहुत करती हूं, सो, पानी के भीतर असली दृश्य देख पाती हूं... समुद्र मर रहा है. लेकिन अब मैं देखती हूं कि लोग सफाई करने और नुकसान को रोकने के लिए खड़े हो रहे हैं. उधर, अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा, मेरा मानना है कि लोग बहुत बेसिक स्तर पर शिक्षित हो रहे हैं. मुझे लगता है, हमारे बाद वाली पीढ़ी दिखने वाला बदलाव ला सकेगी...

देखें VIDEO: NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सुझाव दिया कि जब भी आप कोई पेड़ लगाएं, उसे एक नाम अवश्य दे दें, ताकि आप उसे हमेशा याद रख सकें...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के मंच पर टोची रैना ने समां बांध दिया...

मुंबई के वरसोवा बीच क्लीन-अप वॉरियर अफरोज़ शाह ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "लोगों को साथ लाना सबसे बड़ी चुनौती है... हमें सबसे निचले स्तर पर लोगों के पास पहुंचना होगा... ज़मीनी स्तर तक प्रयासों को लाना होगा, तभी बदलाव मुमकिन है..."

पेयजल तथा सैनिटेशन सचिव परमेश्वरन अय्यर ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "हमने हाल ही में महात्मा गांधी इंटरनेशनल सैनिटेशन कन्वेंशन किया था, जिसमें 65 देशों ने शिरकत की थी... वहां जो हमें सीखने को मिला, वह चार 'P' थे... पब्लिक (सार्वजनिक क्षेत्र), प्राइवेट (निजी क्षेत्र), पीपल (जनता) तथा पार्टनरशिप (साझीदारी)... यह स्वच्छता मिशन अब सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा, जनांदोलन बन गया है..."

गायक दर्शन रावल ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन किया...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड के जाने-माने पार्श्वगायक सोनू निगम ने कहा, "हर जगह सार्वजनिक शौचालय बेहद गंदे हैं, क्योंकि हम उन्हें इस्तेमाल करना नहीं जानते... खुश हूं कि स्वच्छता अब लोगों की ज़िन्दगियों का हिस्सा बनती जा रही है..."



NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान योगगुरु एवं उद्यमी बाबा रामदेव ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि जहां-जहां शौचालय बनाए जा रहे हैं, वहां पानी भी उपलब्ध करवाया जाए, क्योंकि पानी के बिना ये शौचालय ज़्यादा गंदगी फैलाते हैं, समस्याएं और बीमारियां पैदा करते हैं..."

12 घंटे के NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन में हरिद्वार से शिरकत कर रहे हैं योगगुरु एवं उद्यमी बाबा रामदेव.

बॉलीवुड के जाने-माने पार्श्वगायक सोनू निगम 12 घंटे के NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन में शामिल हुए...

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई में दादर बीच से क्लीनाथॉन में शिरकत करते हुए कहा, "हम लोगों को चीज़ें इधर-उधर फेंक देने की आदत रही है, लेकिन सौभाग्य से हम अब सफाई को भी आदत में शुमार कर रहे हैं..."

जिला परिषद हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया कि परिवर्तन के वास्तविक एजेंट बच्चे ही क्यों कहलाते हैं, और क्यों स्वच्छ भारत की कामयाबी उन्हीं पर निर्भर करती है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के प्रयासों की सराहना की है.

सूफी गायक के तौर पर पहचान रखने वाले जावेद अली ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन कर समां बांध दिया...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान एक्सपर्ट पैनल के बीच चर्चा का विषय है, स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत है...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान गायिका एवं वायलिन वादक सुनीता भुयान ने अपनी कला से सभी का मन मोह लिया...

केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "हमारी ज़िन्दगियों में सफाई को वापस ले आने के लिए मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं... हमें याद रखना चाहिए कि परमात्मा को प्रसन्न करने के लिए हमें अपने वातावरण को स्वच्छ रखना होगा..."

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान फोन के ज़रिये जुड़ने पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने सवाल किया, "मुंबई में पेड़ लगाने के लिए जगह ही कहां है...? सरकार की इच्छाशक्ति कहां है...? खुली जगहें कहां हैं...?"

प्रसिद्ध बैंकर नैना लाल किदवई ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "नागरिकों के रूप में यह सवाल करना हमारी ज़िम्मेदारी है, मेरा मल कहां जाता है...? जब तक हम सीवेज के कचरे को वैज्ञानिक तरीके से ट्रीट करना शुरू नहीं करते, हम अब तक हासिल की गई अपनी सभी उपलब्धियों को खो बैठेंगे..."

कचरे में पड़े डिब्बों से बनाए गए संगीत उपकरण इस्तेमाल करने वाले बैंड 'धारावी रॉक्स' ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान परफॉर्म किया...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मैं 29 साल की हूं और यह बहुत बड़ी उम्र नहीं है, लेकिन जिस तरह पर्यावरण खराब हो रहा है, वह चिंता की बात है... मैं उस दुनिया को लेकर परेशान होती हूं, जिसमें मेरे बच्‍चे बड़े होंगे..."

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, "हम कुंभ के दौरान सभी धर्मगुरुओं से सैनिटेशन तथा सफाई को लेकर सर्वधर्म कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह करेंगे... नदियों की स्थिति देखते हुए इस समय गंगा में स्नान करने से पहले हमें गंगा को स्नान कराना होगा... नदियों में कचरा न फेंकें, और यदि प्लास्टिक नदी में पड़ा मिले, तो उसे निकाल दें..."

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा, मेरा मानना है कि लोग बहुत बेसिक स्तर पर शिक्षित हो रहे हैं... मुझे लगता है, हमारे बाद वाली पीढ़ी दिखने वाला बदलाव ला सकेगी...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मैं स्कूबा डाइविंग बहुत करती हूं, सो, पानी के भीतर असली दृश्य देख पाती हूं... समुद्र मर रहा है... लेकिन अब मैं देखती हूं कि लोग सफाई करने और नुकसान को रोकने के लिए खड़े हो रहे हैं..."

बॉलीवुड फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की टीम अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा तथा निर्देशक विपुल शाह ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन में शिरकत की.

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान विभा सराफ ने सबका मन मोह लिया...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा, "अब हम स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर बढ़ रहे हैं... स्वास्थ्य बेहद अहम है..."

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन में शिरकत कर रहे हैं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब के सभी 13,000 गांवों तथा स्थानीय निकायों में शतप्रतिशत सैनिटेशन कवरेज है, यानी राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुका है...
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन पांचवें साल में पहुंच गया है. मुहिम के पांचवें वर्ष के आयोजन से हैदराबाद के स्कूली बच्चे भी जुड़े, और उन्होंने 'अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो... सबसे पहले हाथ धो...' गीत गाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया...

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान पराली जलाए जाने से निपटने तथा वायु प्रदूषण रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बता रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह.

पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने NDTV क्लीनाथॉन में कहा, "पुदुच्चेरी में सैनिटेशन की समस्या को दूर कर लिया गया है... हमारे सभी 97 गांवों में अब शौचालय हैं..."

NDTV क्लीनाथॉन के दौरान गायिका ऋचा शर्मा का परफॉरमेंस.

केंद्रीय आणविक ऊर्जा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने NDTV क्लीनाथॉन में कहा, "सीमांत इलाकों में महिलाओं का खुले में शौच के लिए जाना ज़्यादा मुश्किल होता है, इसलिए उन इलाकों में शौचालय बनवाए जा रहे हैं..."

'आर्ट ऑफ लिविंग' के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा, "हमें लोगों को प्लास्टिक जलाने के खिलाफ शिक्षित करना होगा... यह काफी कैंसरस (कैंसर पैदा करने वाला) होता है..."

राजनैतिक स्वतंत्रता की तुलना में सैनिटेशन ज़्यादा महत्वपूर्ण है : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

कविता सेठ ने 'इकतारा' पर परफॉर्म कर NDTV क्लीनाथॉन में समां बांध दिया...



पद्मश्री से सम्मानित स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ इंदिरा चक्रवर्ती का कहना है, स्वच्छ भारत की बात करते वक्त हम स्वास्थ्य का पहलू भूल जाया करते हैं.



हमने स्वच्छता का सृजन किया है, देश को जागरूक किया है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमिताभ बच्चन के आल्मा मातेर शेरवुड कॉलेज के छात्र ने NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के तीसरे संस्करण के दौरान 2016 में भी सुनाई थी दिल को झकझोर देने वाली कविता...

NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के चौथे संस्करण के दौरान 2017 में शेरवुड कॉलेज के एक छात्र ने सुनाई थी दिल को मोह लेने वाली कविता...

महाराष्ट्र सरकार की शहरी विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है, जिस तरह हम आगे बढ़ रहे हैं, भारत ज़रूर स्वच्छ बनेगा..."

NDTV क्लीनाथॉन में NSG के महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने बताया, NSG ने मानेसर इलाके में लगभग 20,000 पेड़ लगाए हैं...

NDTV क्लीनाथॉन में अभिनेता-नेता कमल हासन ने कहा, "हमने आठ गांव गोद लिए हैं और हम उन्‍हें मॉडल गांव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोग शहरों की ओर पलायन न करें..."

NDTV क्लीनाथॉन के दौरान तमिलनाडु के एक गांव में सफाई अभियान में शिरकत कर रहे हैं अभिनेता-राजनेता कमल हासन

NDTV क्लीनाथॉन में डॉ प्रणय रॉय ने कहा, "हम स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत की ओर बढ़ना चाहते हैं..."

NDTV क्लीनाथॉन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "रायपुर में काफी सुधार हुआ है... प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए व्यापक अभियान चला रहे हैं... देश के अच्छे शहरों में रायपुर शुमार हुआ है..."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "हम जिले से लेकर पंचायत स्तर तक टॉयलेट इस्तेमाल की मॉनिटरिंग करते हैं... जागरूक करते हैं... हम शत प्रतिशत टॉयलेट बना चुके हैं..."
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, "CSR मनी से कंपनियों ने टॉयलेट बनवाए... जिस दिशा में देश बढ़ रहा है, साधनों की कमी नहीं होगी... पिछले कई वर्षों में अर्थव्यवस्था का औपचारिकीकरण हुआ है, जिससे टैक्स कलेक्शन बढ़ा है... नदियों को प्रदूषित करने में इंडस्ट्री की बड़ी भूमिका थी, लेकिन अब उद्योग जगत में जागरूकता आई है... राज्य ODF (खुले में शौच से मुक्त) हुए हैं, जिसमें उद्योगों की भी भूमिका रही है..."
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने NDTV क्लीनाथॉन में कहा, "आज 92 फीसदी ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता है... यह मास मूवमेंट से ही संभव हो सका है... अगर आप विकाशसील देश हैं, तो सभी पहलुओं, खासकर पर्यावरण, हेल्थकेयर, पर ध्यान देना होगा..."
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, "चार साल पहले जब यह कैम्पेन शुरू हुआ था, लोगों ने सोचा कि इसका हश्र भी अन्य कैंपेन की तरह होगा, लेकिन यह पीपल्स मूवमेंट बन गया है... ग्रामीण भारत में, खासकर महिलाएं, इसे आगे बढ़ा रही हैं..."
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, "आपकी इस मुहिम से लोगों में जागरूकता आई..."

NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "यह सभी का दायित्व है कि सफाई की तरफ अग्रसर हों... मैं NDTV को बधाई देता हूं कि वे इस शो के ज़रिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं..."
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "स्वच्छता सभी के जीवन का हिस्सा होनी चाहिए... यह 'वन टाइम कैम्पेन' नहीं है... इसके लिए सतत प्रयास होना चाहिए और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए... पानी, पहाड़, जंगल सब साफ होने चाहिए... भारतीयों को इस पर गंभीर होने की ज़रूरत है..."

NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "सरकार के पास बजट कम है... इसमें इनोवेटिव मॉडल तैयार करना होगा, जिससे पैसा भी कमा सकें और मकसद भी हासिल हो... महाराष्ट्र ऐसा कर सकता है..."
NDTV क्लीनाथॉन में पलक मुछाल का परफॉर्मेंस...

गायिका पलक मुछाल ने क्लीनाथॉन में परफॉर्म किया...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV क्लीनाथॉन में कहा, "अगर शुद्ध जल मिल जाए, तो देश में 50 फीसदी डॉक्टर कम हो जाएंगे..."
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "मैं शायद अगले मार्च तक गंगा को 99 फीसदी निर्मल बनाने में सफल होऊंगा..."
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "मैं चॉकलेट खाता था, और रैपर सड़क पर फेंक दिया करता था... लंदन यात्रा के दौरान मुझे रैपर सड़क पर फेंकने के स्थान पर जेब में रखने और घर पहुंचकर कूड़ेदान में फेंकने की आदत पड़ी... अब यह आदत हो गई है, कभी रैपर सड़क पर नहीं फेंकता... बूंद-बूंद से ही सागर बनता है, सो, सभी अगर ऐसा करें, तो सफाई अपने आप हो जाएगी..."
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Nitin gadkari 360 - Spherical Image - RICOH THETA
NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "बाल, प्लास्टिक, धातु और कांच को रीसाइकिल किया जाना चाहिए..."



केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV क्लीनाथॉन में कहा, "आज़ादी के बाद से सॉलिड वेस्ट और लिक्विड वेस्ट पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया..."

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंच गए हैं NDTV क्लीनाथॉन के मंच पर...
विक्रम चंद्रा दिखा रहे हैं NDTV क्लीनाथॉन का पांच साल का सफर
अब वक्त आ गया है, स्वस्थ भारत की ओर बढ़ने का : राकेश कपूर, ग्लोबल CEO, रेकिट बेनकाइज़र

NDTV क्लीनाथॉन में अमिताभ बच्चन ने कहा - अब तक 8.5 करोड़ शौचालय बन चुके हैं...
2020 तक भारत की औसत आयु 27 साल होगी, हम दुनिया का सबसे युवा देश होंगे : अमिताभ बच्चन

स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को सच बनाना है : अमिताभ बच्चन
स्वच्छ भारत को स्वस्थ भारत बनाने का वक्त आ गया है : अमिताभ बच्चन
अगले साल महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती तक देश को खुले में शौचालय से मुक्‍त कराना है: अमिताभ बच्‍चन 

अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि 8.5 करोड़ शौचालय बन चुके हैं. 


NDTV क्लीनाथॉन में शामिल होने पहुंचे अमिताभ बच्‍चन 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या को झटका, सेबी ने 3 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया
Highlights: अमिताभ बच्चन के साथ 12 घंटे के NDTV क्लीनाथॉन के खास पल
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Next Article
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;