विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने पीएम मोदी से घर बार छोड़ने वाले सीमाई बाशिंदों के साथ दिवाली मनाने की अपील की

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने पीएम मोदी से घर बार छोड़ने वाले सीमाई बाशिंदों के साथ दिवाली मनाने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अरनिया (जम्मू): सीमा पार से लगातार जारी गोलाबारी की पृष्ठभूमि में जम्मू कश्मीर में हालात को ‘विस्फोटक’ बताते हुए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास रहने वाले ‘घर बार छोड़ चुके’ लोगों के साथ दीवाली मना कर उदाहरण पेश करने की अपील की.

नेकां के प्रांतीय प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि लगातार गोलाबारी की पृष्ठभूमि में हालात बहुत ‘विस्फोटक’ हैं और नेताओं से राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठने और समस्या का सामाधान तलाशने का आग्रह किया.

राणा ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रभावित सीमाई गांवों का दौरा करने के दौरान कहा, ‘दीवाली अमावस्या को है और प्रधानमंत्री को दीया जलाकर सीमा के अंधकार को दूर करना चाहिए. मोर्टार गोले और भारी हथियारों से गोलीबारी से शांति भंग हो रही और बाशिंदों में खौफ है जो कि महिलाओं, बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों के साथ सुरक्षा के लिए भागे भागे फिर रहे हैं.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल कॉन्‍फ्रेंस, पीएम नरेंद्र मोदी, घर बार छोड़ने वाले सीमाई बाशिंदे, दीवाली, सीमापार से गोलीबारी, एलओसी, Situation In Jammu And Kashmir, Cross-border Shelling, National Conference, Prime Minister Narendra Modi, Diwali, Abandoned Dwellers, LoC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com