मुंबई:
वृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गत शुक्रवार को मजगांव में एक रिहाइशी इमारत के ढहने के बाद इस घटना के सिलसिले में सात इंजीनियरों को निलंबित कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि निलंबित इंजीनियरों में कार्यकारी अभियंता एमएन पटेल, सहायक अभियंता एमके रेडेकर, सहायक अभियंता आईएन एले, सहायक अभियंता एनएस घाडगे, सहायक अभियंता राहुल जाधव, उप अधीक्षक (बाजार) डीसी चव्हाण और निरीक्षक जमाल काजी शामिल हैं।
महानगरपालिका ने साथ ही 18 दूसरे अधिकारियों के खिलाफ जांच कराने से जुड़ा प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि निलंबित इंजीनियरों में कार्यकारी अभियंता एमएन पटेल, सहायक अभियंता एमके रेडेकर, सहायक अभियंता आईएन एले, सहायक अभियंता एनएस घाडगे, सहायक अभियंता राहुल जाधव, उप अधीक्षक (बाजार) डीसी चव्हाण और निरीक्षक जमाल काजी शामिल हैं।
महानगरपालिका ने साथ ही 18 दूसरे अधिकारियों के खिलाफ जांच कराने से जुड़ा प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, मुंबई में इमारत गिरी, बिल्डिंग गिरी, Mumbai, Building Collapse In Mumbai, Mumbai Building Collapse, Engineers Suspended