आजम खान का फाइल फोटो
लखनऊ:
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम नेता आजम खान का कहना है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव उन्हें कभी नहीं छोड़ेंगे। बुधवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ पुलिसवालों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सपा के इस कद्दावर नेता को नोटिस जारी किया था।
पुलिसवालों ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर दंगों से गिरफ्तार कुछ मुस्लिम युवकों की रिहाई के लिए आजम खान से दबाव बनाया था।
वहीं, आजम खान का कहना है कि उनपर लग रहे ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी भी पुलिसवाले पर दबाव नहीं बनाया। आजम खान का कहना है कि वह कोर्ट अपनी बात रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आजम खान, मुजफ्फरनगर दंगा, हाईकोर्ट नोटिस, पुलिसवालों का आरोप, Azam Khan, Muzaffarnagar Riots, High Court Notice