
Pahalgam Terror Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो अब सामने आया है. यह वीडियो उस दिन वहां घुमने गए एक सैलानी के कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो में गोली लगते ही लोग गिरते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि 22 अप्रैल को जिस समय सैलानी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कही जाने वाली बैसरन घाटी में अपनी छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलीबारी करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी.
यह वीडियो अभी तक सबसे खतरनाक
आतंकियों की गोलीबारी के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, वो अभी तक का सबसे खौफनाक बताया जा रहा है. इस वीडियो में आतंकियों की गोलीबारी से सैलानी जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं.
Another horrific footage of #PahalgamTerroristAttack.
— Bharggav Roy 🇮🇳 (@Bharggavroy) April 28, 2025
pic.twitter.com/WBqXRaFTHg
एक दूसरा वीडियो भी आया सामने, गोली चलते भागते दिख रहे लोग
पहलगाम हमले का एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है. 28 सेकेंड के इस वीडियो में बैसरन घाटी के मैदान में पर्यटकों के बीच आतंकवादी के आने और फायरिंग करने की तस्वीरें नजर आ रही है. जिस वक्त आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की, तब वहां मौजूद लोग खुद को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागते नजर आए.
LATEST PAHALGAM VIDEO: The segregation on religious lines. The sadism. The scene shows all the things the Congress led ecosystem is denying.
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) April 28, 2025
What a shame! What a betrayal of these innocents. What a pathetic attempt to cleanchit this devlishness. pic.twitter.com/NHOvGlR1pF
अंधाधुंध गोलीबारी में हुई थी 26 लोगों की मौत
बताते चले कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. इस कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है. इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली, जो प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं