रविवार की सुबह श्रीनगर में गणतंत्र दिवस के आधिकारिक समारोह के शुरू होने के साथ ही कश्मीर घाटी में सेल फोन और वायरलेस इंटरनेट सेवाएं जाम कर दी गईं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने एहतियाती उपाय के तौर पर आज सुबह सभी मोबाइल फोन और वायरलेस इंटरनेट सेवाएं जाम कर दीं।
हालांकि लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन वाली इंटरनेट सेवाएं काम कर रही हैं।
कश्मीर में हर बार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दौरान मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी जाती हैं।
ऐसा इसलिए किया जाता है कि आतंकवादी पूर्व में कश्मीर में रिमोट से संचालित विस्फोटक उपकरण द्वारा विस्फोट के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर चुके हैं।
दोपहर में बख्शी स्टेडियम में आधिकारिक समारोह के खत्म होने के साथ ही सेवाएं दोबारा शुरू कर दिए जाने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं