
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम में तुईरियल पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोदी ने 60 मेगावाट की तुईरियल पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया
पनबिजली परियोजना से हर साल 25.1 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी
वर्ष 1998 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूर की थी परियोजना
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में 60 मेगावाट की तुईरियल पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘60 मेगावाट की तुईरियल पनबिजली परियोजना के पूरा होने और इसके लोकार्पण के साथ ही हमने मिजोरम के इतिहास में मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर पार कर लिया है.’’ मोदी ने कहा कि इस परियोजना के आरंभ होने के साथ ही मिजोरम पूर्वोत्तर का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जिसके पास अतिरिक्त बिजली है. उन्होंने कहा ‘‘पनबिजली परियोजना से हर साल 25.1 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी और राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.’’
VIDEO : शीतकालीन सत्र में सकारात्मक बहस की आशा
नरेंद्र मोदी ने कहा ‘‘इस परियोजना का पूरा होना जारी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है. इससे पूर्वोत्तर के विकास का नया दौर शुरू हुआ है.’’ मोदी ने कहा कि तुईरियल परियोजना को वर्ष 1998 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी दी थी और और यह मिजोरम में सफलतापूर्वक आरंभ होने वाली केंद्र की पहली बड़ी परियोजना है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं