अमित शाह के 'गुपकर गैंग' संबंधी कमेंट पर महबूबा मुफ्ती का पलटवार, कहा-पुरानी आदतों से...

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘पुरानी आदतों से छुटकारा पाना आसान नहीं होता. पहले बीजेपी ने यह विमर्श चलाया कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने भारत की संप्रभुता को धमकी दी है और अब वे ‘गुपकर गैंग’ आक्षेप से हमें राष्ट्रविरोधी साबित करना चाहते हैं.

अमित शाह के 'गुपकर गैंग' संबंधी कमेंट पर महबूबा मुफ्ती का पलटवार, कहा-पुरानी आदतों से...

महबूबा ने कहा, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से ध्‍यान हटाने के लिए 'यह' बयान दिया गया

खास बातें

  • महबूबा बोलीं, पुरानी आदतों से छुटकारा पाना आसान नहीं होता
  • टुकड़े-टुकड़े और अब गुपकर गैंग राजनीतिक विमर्श पर हावी हुआ
  • ‘गुपकर गैंग’ कमेंट से वे हमें राष्ट्रविरोधी साबित करना चाहते हैं
श्रीनगर :

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ‘‘गुपकर गैंग'' (Gupkar Declaration) टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर मंगलवार को पलटवार किया. मुफ्ती ने कहा कि इस तरह का बयान बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को ध्यान हटाने के लिए दिया गया है. महबूबा ने कहा कि ‘‘खुद को मसीहा और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को देश का दुश्मन की तरह पेशकर भारत को बांटने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हथकंडे का अनुमान लगाया जा सकता है. '' उन्होंने कहा, ‘‘बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई (जैसे मुद्दों) के स्थान पर लव जेहाद, टुकड़े-टुकड़े और अब गुपकर गैंग राजनीतिक विमर्श में हावी हो गया है. ''

"देश को साफ-साफ बताएं": रविशंकर प्रसाद ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस पर दागे सवाल

अमित शाह के 'गुपकर गैंग' वाले हमले का उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब- 'मैं आपका फ्रस्टेशन ...'

पीडीपी प्रमुख ने सवाल किया कि क्या गठबंधन में चुनाव लड़ना भी अब राष्ट्रविरोधी हो गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता की अपनी भूख में बीजेपी कई गठबंधन कर सकती है लेकिन एकजुट मंच बनाकर हम किस तरह राष्ट्रीय हितों को कमजोर कर रहे हैं.'' उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पुरानी आदतों से छुटकारा पाना आसान नहीं होता. पहले बीजेपी ने यह विमर्श चलाया कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने भारत की संप्रभुता को धमकी दी है और अब वे ‘गुपकर गैंग' आक्षेप से हमें राष्ट्रविरोधी साबित करना चाहते हैं. विडंबना है कि भाजपा खुद सरेआम संविधान का उल्लंघन करती है. ''

गौरतलब है कि अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों को ‘गुपकर गैंग' बताया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने पलटवार किया है . शाह ने यह भी कहा कि यह देश के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ ‘‘नापाक वैश्विक गठबंधन'' है और सवाल किया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) का समर्थन करते हैं. अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर पिछले दिनों पीएजीडी का गठन किया गया .

गुपकर गठबंधन मामले में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)