
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर के देशों के खिलाफ लगातार टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं, भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद अब ट्रंप ने एक बड़ा दावा कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है, इतना ही नहीं ट्रंप ने ये तक कह दिया कि भारत को एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ सकता है. हालांकि विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रूस के साथ ट्रेड उसी तरह जारी है, जैसा पहले था. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी कहा था कि रूसी आयात को रोकने वाली खबरों को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
रूस से तेल खरीद पर भारत का जवाब
रूस से तेल खरीद को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया गया था, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'जहां तक ऊर्जा जरूरतों की सोर्सिंग की बात होती है, उस पर हमारा रवैया पहले से ही साफ है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जो तेल बिकता है, वो किस भाव में मिलता है. उस पर वैश्विक माहौल को देखते हुए फैसला लिया जाता है.जहां तक रूसी आयात को रोकने वाली भारतीय तेल कंपनियों की खबरों की बात है तो इसकी कोई जानकारी नहीं है.'
मैंने सुना है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा: डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप के पाकिस्तान वाले बयान पर भी आया जवाब
विदेश मंत्रालय की तरफ से कई सवालों के जवाब दिए गए. प्रवक्ता ने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि 'इस मामले में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है.' ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कंपनियों पर अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं.'
'तीसरे देश के चश्मे की नहीं जरूरत'
भारत की तरफ से साफ किया गया है कि रूस के साथ दोस्ती वैसे ही बरकरार रहेगी, जैसी कि पहले से है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जहां तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारे बीच एक स्थिर और टाइम टेस्टेड पार्टनशिप है.'
हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी पर भी बयान आया, जिसमें कहा गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी काफी मजबूत है और पिछले कुछ सालों में ये और ज्यादा मजबूत हुई है.
भारत को लेकर क्या बोले थे ट्रंप?
ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि, मैंने सुना है कि भारत ने ये तय किया है कि वो अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ये मुझे पता नहीं है कि ये सच है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो ये एक अच्छा कदम है. इससे पहले भी ट्रंप ने रूस से हथियार और तेल खरीदने को लेकर भारत की आलोचना की थी. यही वजह है कि ट्रंप अब टैरिफ का डर दिखाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं