विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

माओवादियों का पीएम की यात्रा का बहिष्कार का ऐलान, सड़कों पर गिराए पेड़

माओवादियों का पीएम की यात्रा का बहिष्कार का ऐलान, सड़कों पर गिराए पेड़
महिला माओवादियों की फाइल फोटो
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र की यात्रा से एक दिन पहले माओवादियों ने शुक्रवार को कांकेर जिले में पेड़ काटकर मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया और उनकी यात्रा के विरोध में बैनर लगाए।

पुलिस के अनुसार विद्रोहियों ने मोदी की राज्य की यात्रा का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। खासतौर पर दंतेवाड़ा जिले में कल बहिष्कार का आह्वान किया गया है और गांववासियों से अपील की गई है कि वे 8-9 मई को ‘दंडकारण्य बंद’ रखें।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘माओवादियों ने बड़गांव थानांतर्गत कोंडे गांव में भानुप्रतापपुर-पकाहंजोर मार्ग को पेड़ काटकर आज अवरुद्ध कर दिया था।’’

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल रवाना कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को भी जांच करने के काम में लगाया गया है कि कहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर आईईडी तो नहीं लगाया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इसके बारे में सूचित किया गया है जबकि पुलिस को क्षेत्र में अलर्ट रखा गया है।

पेड़ों के आस-पास लगाए गए बैनरों में कई राष्ट्र विरोधी संदेश और सामग्रियां हैं और नक्सलियों ने बस्तर के लोगों से यात्रा का विरोध कर उनके दो दिन के बंद के आह्वान को सफल बनाने को कहा है।

बैनर में विद्रोहियों ने दंतेवाड़ा में दिलीमिली गांव में प्रस्तावित अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट का भी विरोध किया है। इसके लिए कल मोदी की यात्रा के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री दिनभर की अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान दंतेवाड़ा और रायपुर जिलों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा, माओवादी, पीएम नरेंद्र मोदी, कांकेर जिला, बस्तर, Chhatisgarh, Dantewada, Maoists, Prime Minister Narendra Modi, Bastar, Kanker District
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com