पेरिस ओलिंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर अपने देश वापस आ चुकी हैं. बुधवार सुबह वे भारत लौटी थीं. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर आते ही माता-पिता ने गले लगाकर उनका माथा चूम लिया. मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ. इसी बीच मनु भाकर से हरियाणा के सीएम भगवंत मान ने भी मुलाकात की है. साथ ही हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने भी मुलाकात की है. देश की बेटी मनु भाकर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है.
मुलाकात के दौरान उनके माता-पिता और कोच भी मौजूद थे. मनु भाकर ने राहुल गांधी को मिठाई भी खिलाई है.
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे.
वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं. देश लौटने पर मनु ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि इतना प्यार मिल रहा है.' मनु पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी. मनु रविवार को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पेरिस लौट जाएंगी. मशहूर हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश रविवार को यहां होने वाले ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में स्टार निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.
हरियाणा के सीएम से भी मनु ने मुलाकात की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने तस्वीर शेयर की.
It was a pleasure meeting with the Hon'ble Chief Minister of Haryana Shri Nayab Singh Saini today. He offered his congratulations and best wishes as he expressed his insightful vision for the future of Indian sports and the development of sports in our beloved state of Haryana.… pic.twitter.com/8gN9P7nhYv
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 9, 2024
पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मुलाकात के बाद मनु भाकर ने कहा, हमने देश की सफलता को सेलिब्रेट किया है.
I had a very fruitful meeting about the Paris Olympics with Punjab Chief Minister Shri Bhagwant Mann at his office today. We celebrated India's success in shooting, the historic Bronze medal in Men's Hockey and Neeraj Chopra's Silver medal win. I extend my gratitude to him for… pic.twitter.com/DVJacY9JOV
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 9, 2024
श्रीजेश के नाम पर अंतिम मोहर लगाने से पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने नीरज चोपड़ा से भी बात की और उन्होंने कहा कि भाला फेंक यह स्टार एथलीट भी चाहता था कि पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने वाले हॉकी खिलाड़ी को ही यह सम्मान मिलना चाहिए. पिछले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीत कर भारतीय खेलों के इतिहास में नया पन्ना जोड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं