
- कर्नाटक की मंगलुरू पुलिस ने रोहन सलदान्हा को गिरफ्तार किया है, जिस पर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और उद्योगपतियों के साथ ठगी का आरोप है.
- रोहन सलदान्हा ने मंगलुरू में अपनी आलीशान कोठी में कई गुप्त कमरे, सुरंगें और छिपे हुए रास्ते बनवा रखे थे. कई रास्ते अलमारियों से होकर जाते थे.
- रोहन अमीरों को 100 करोड़ या उससे भी ज्यादा के लोन दिलाने का झांसा देता था और करोड़ों रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ऐंठकर फुर्र हो जाता था.
कर्नाटक पुलिस ने एक महाठग को गिरफ्तार किया है. नाम रोहन सलदान्हा. काम रईसों को लूटना. वो भी ऐसे अंदाज में कि आंखें फटी रह जाएं. 45 साल का रोहन बड़े-बड़े बिजनेसमेन और उद्योगपतियों को 100 करोड़ या उससे भी ज्यादा के लोन दिलाने और जमीन सौदों के नाम पर फंसाता था. उनसे करोड़ों रुपये ऐंठकर छूमंतर हो जाता था.
आलीशान कोठी में गुप्त दरवाजे, सुरंगें
पुलिस ने जब उसकी मंगलुरु वाली कोठी पर दबिश डाली तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई. जपिनमोगारु इलाके में बनी इस आलीशान कोठी में पुलिस को कई सीक्रेट रूम, गुप्त दरवाजे और सुरंगें मिलीं. उसके बेडरूम की दीवारों में सीक्रेट दरवाजे थे, जो सीढ़ियों और अंडरग्राउंड रास्तों और तहखाने से जुड़े थे. अलमारियों के पीछे गुप्त कमरे बने थे. कई दीवारों को इस तरह बनाया गया था कि उनके पीछे बने कमरों का पता ही नहीं चल पाता था.

रोहन सलदान्हा ने मंगलुरू में अपनी आलीशान कोठी में कई गुप्त रास्ते भी बनवा रखे थे.
शाही अंदाज से फंसाता था शिकार
रोहन सलदान्हा का अमीरों का फंसाने का तरीका भी अनोखा था. वह शाही तरीके से रहता था. हाईफाई अंदाज में बात करता था. खुद को हाई लेवल का फाइनेंसर बताता था. उसके निशाने पर अल्ट्रा रिच लोग और बिजनेसमैन रहते थे. वह लोगों को अपनी शाही कोठी में बुलाता था. वहां की शानोशौकत देखकर अमीरों की आंखें भी चुंधिया जातीं. एक बार भरोसा कायम करने के बाद वह असल मुद्दे पर आता.
100 करोड़ से ज्यादा के लोन का झांसा
रोहन अमीरों को उनकी जरूरत के हिसाब से मोटा लोन दिलाने का वादा करता. कई बार तो लोन की रकम 100 करोड़ या उससे भी ज्यादा की होती थी. लोगों को फंसाने के लिए वह इतनी कम ब्याज ऑफर करता कि अमीर भी उसी बातों में आ जाते. डील को जेनुइन दिखाने के लिए वह अपने वकील से बातें कराता. ये वकील भी फर्जी होता था. लेकिन नाम इलाके के मशहूर वकील का बताया जाता था. रोहन अपने क्लाइंट्स से उनके पेपर चेकिंग, वेरिफिकेशन और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर मंगवा लेता था.
डील से पहले करोड़ों लेकर हो जाता था फुर्र
इसके बाद रोहन सलदान्हा का असली खेल शुरू होता था. वह झांसे में आए लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस और स्टांप ड्यूटी के नाम पर पैसे मांगता. ये रकम भी करोड़ों में होती थी. जिसकी जितनी बड़ी डील, उसकी उतनी बड़ी रकम. कई बार तो वह इस तरह 10-10 करोड़ भी ले लेता था. एक बार जब पैसा हाथ में आ जाता, तो वही होता जो ज्यादातर ठगों के साथ होता है. रोहन भी छूमंतर हो जाता. गायब भी ऐसा कि उसका पता लगाना मुश्किल हो जाता. उसकी ठगी के शिकार लोग हैरान, परेशान होकर रह जाते.

रोहन की कोठी की शानोशौकत देखकर रईस भी उसके जाल में फंस जाते थे.
कोठी ऐसी कि फिल्मी सेट भी फेल
पुलिस को रोहन की आलीशान कोठी में छापेमारी के दौरान तमाम लग्जरी आइटम्स मिले. उसने घर को महंगे इंटीरियर से ऐसे सजा रखा था कि फिल्मी सेट भी फेल हो जाएं. लेकिन इस दिखावे के पीछे उसने कई गुप्त कमरे और छिपने के ठिकाने बना रखे थे. कई तो ऐसे थे, जिनमें बिना बाहरी संपर्क के लंबे समय तक रहा जा सकता है. दीवारों और अलमारियों से होकर उनके रास्ते जाते थे. पुलिस का मानना है कि रोहन इनका इस्तेमाल अचानक गायब होने के लिए करता था. जब कोई क्लाइंट अपने पैसे मांगने आता या जांच के लिए कोई अधिकारी आता तो वह इन्हीं जगहों पर जाकर छिप जाता था.
कुछ ही महीनों में 50 करोड़ कमाए
पुलिस का मानना है कि रोहन सलदान्हा ने इस तरह अमीरों से ठगी करके कुछ ही महीनों में 40-50 करोड़ की रकम इकट्ठा कर ली थी. वह वर्षों से ये काम कर रहा था. इसका मतलब कि ठगी की असल रकम अनुमान से भी बहुत ज्यादा हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने रोहन के खिलाफ तीन केस दर्ज किए हैं. मंगलुरू में दो और चित्रदुर्ग में एक केस दर्ज किया गया है.
इज्जत पर दाग का डर, सामने नहीं आ रहे शिकार
पुलिस का मानना है कि रोहन की ठगी के शिकार हुए कई और लोग भी सामने आ सकते हैं. माना जा रहा है कि कई लोग तो इस वजह से भी शिकायत करने नहीं आ रहे हैं कि कहीं मामला खुलने से उनकी इज्जत पर बट्टा न लग जाए. बहरहाल मंगलुरू पुलिस ने रोहन सलदान्हा को गिरफ्तार कर लिया है. इस ठगी में उसका साथ दे रहे लोगों की तलाश की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं