मध्य प्रदेश में खरगोन जिले में पांच महीने पहले पूर्व पति का घर छोड़कर मायके में काका के घर रह रही महिला को पति और भाइयों ने मिलकर पीटा. इसके बाद पति महिला के कंधों के पर बैठकर पूरे गांव में घूमा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बन मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पति सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया है. घटना 2 जुलाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक- करीब पांच माह पहले 42 वर्षीय महिला ससुराल से मायके आ गई. मायके में महिला अपने भाइयों के साथ न रहते हुए काका के घर रह रही थी. इस बात को लेकर 2 जुलाई को भाइयों और पति ने पहले काका को पीटा और इसके बाद महिला के साथ मारपीट की. सजा के रूप में पति को महिला के कंधे पर बिठाकर गांव में घुमाया गया.
जानकारी के अनुसार-महिला का विवाह बड़वानी जिले के ग्राम नालगवाड़ी क्षेत्र में हुआ था. महिला को दो बच्चे हैं. वहीं महिला पति द्वारा आए दिन विवाद करने से परेशान होकर मायके आ गई थी और काका के यहां रहने लगी थी. पीड़ित काका ने बताया कि उसकी कोई भी संतान नहीं है. पांच माह पहले भतीजी घर पर आई. इसकी सूचना उसके भाइयों को दे दी थी. भतीजी को बेटी के समान रखा, लेकिन इसके बाद भी दामाद और भतीजों ने मारपीट की. हाथ, पैर, सिर और कमर में चोट आने पर पीड़ित का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद देर शाम को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ.
ये VIDEO भी देखें- बिहार- मुस्लिम परिवार ने किया अपने हिंदू कर्मचारी का अंतिम संस्कार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं