आगर-मालवा:
मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले में यात्रियों से भरी निजी बस और डंपर के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर मे पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं 34 घायल हुए हैं। मरने वालों में चार महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर आठवां मील क्षेत्र में स्वेपद से सुसनेर आ रही यात्री बस की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में चार महिलाओं- सीमा प्रजापति, निकिता ढोली, रामकुंवर ढोली, बबली व एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
आगर-मालवा के पुलिस अधीक्षक आरएस मीणा ने बताया कि यह हादसा सुसनेर थाना क्षेत्र में हुआ है, पांच की मौत के अलावा अन्य 34 लोग घायल हुए हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई है। डंपर निर्माण सामग्री ढो रहा था।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर आठवां मील क्षेत्र में स्वेपद से सुसनेर आ रही यात्री बस की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में चार महिलाओं- सीमा प्रजापति, निकिता ढोली, रामकुंवर ढोली, बबली व एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
आगर-मालवा के पुलिस अधीक्षक आरएस मीणा ने बताया कि यह हादसा सुसनेर थाना क्षेत्र में हुआ है, पांच की मौत के अलावा अन्य 34 लोग घायल हुए हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई है। डंपर निर्माण सामग्री ढो रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं