विज्ञापन
This Article is From May 30, 2015

मैगी का मसला : नेस्ले के अधिकारियों से मिलीं माधुरी, पाया क्वालिटी का आश्वासन

मैगी का मसला : नेस्ले के अधिकारियों से मिलीं माधुरी, पाया क्वालिटी का आश्वासन
फाइल फोटो
मुंबई: मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने के लिए विवादों में घिरीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने नेस्ले कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें जांच के दायरे में आए इस लोकप्रिय स्नैक की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किए जाने का आश्वासन दिया।

हरिद्वार के खाद्य एवं दवा प्रशासन ने 48 वर्षीय माधुरी को एक नोटिस जारी कर 15 दिन में उनसे उनके उस दावे के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है, जो उन्होंने 'दो मिनट नूडल्स' के विज्ञापन में उसके पोषण संबंधी मूल्य के बारे में किया था।

माधुरी ने ट्वीट किया 'भारत के कई लोगों की तरह मैंने भी बरसों मैगी नूडल्स का आनंद लिया। हालिया खबरों से मैं बहुत चिंतित हो गई और नेस्ले टीम से मुलाकात की।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा 'नेस्ले ने बताया कि उन्होंने उपभोक्ताओं को हमेशा ही प्राथमिकता दी और वे उच्चतम गुणवत्ता के मानक अपनाते हैं।' उन्होंने कहा 'नेस्ले ने मुझे आश्वासन दिया कि वे गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच के लिए कड़े टेस्ट करते हैं और प्राधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।'

हाल ही में उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा और दवा प्रशासन द्वारा एकत्र मैगी के नमूनों में मोनो सोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और लेड की मात्रा अनुमेय सीमा से बहुत ज्यादा पाई गई थी, जिसके बाद मैगी नूडल जांच के दायरे में आ गया।

उत्तर प्रदेश के प्राधिकारियों ने हाल ही में नेस्ले इंडिया से कहा कि वह बाजार से इस लोकप्रिय उत्पाद का एक पूरा बैच वापस ले ले।

इस दावे को नकारते हुए नेस्ले इंडिया ने कहा 'कंपनी आदेश से सहमत नहीं है और वह प्राधिकारियों के सामने अपेक्षित अभ्यावेदन दाखिल कर रही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com