विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

'मिशन दक्षिण' के लिए PM नरेंद्र मोदी ने कीं धुआंधार यात्राएं, इस राज्य का किया सबसे अधिक दौरा

प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 और 17 अप्रैल 2024 के बीच कुल 928 घरेलू यात्राएं कीं. इनमें से 146 यात्राएं उन्होंने दक्षिण भारत की की.आइए जानते हैं कि वो किस राज्य में कितनी बार गए.

'मिशन दक्षिण' के लिए PM नरेंद्र मोदी ने कीं धुआंधार यात्राएं, इस राज्य का किया सबसे अधिक दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों कार्यकाल में 928 घरेलू यात्राएं कीं.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले कई सालों से दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दक्षिण भारत के पांच राज्यों की यात्राओं में भी देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम दो सालों में इन राज्यों की यात्राओं की संख्या बढ़ा दीं. प्रधानमंत्री ने अपने दोनों कार्यकाल में कुल 928 घरेलू यात्राएं की. उन्होंने सबसे अधिक यात्रा 2019 में की तो सबसे कम यात्रा 2020 में की.

दक्षिण भारत का चुनावी गणित

प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 और 17 अप्रैल 2024 के बीच दक्षिण भारत के राज्यों की 146 बार यात्रा की. दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु राज्य आते हैं. उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल में इन राज्यों की 73-73 बार यात्रा की.इन यात्राओं की एक तिहाई यात्रा उन्होंने अंतिम के तीन सालों में की. इनमें 2022 में 13, 2023 में 23 और 2024 (17 अप्रैल तक) में 23 यात्राएं की गईं. प्रधानमंत्री ने अपने दोनों कार्यकाल में देश में जो यात्राएं कि उनमें 14 फीसदी यात्राएं दक्षिण भारत की थीं. यह फीसद दूसरे कार्यकाल में बढ़कर 18 फीसदी हो गया. 

प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत के राज्यों में सबसे अधिक यात्रा कर्नाटक की.

प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत के राज्यों में सबसे अधिक यात्रा कर्नाटक की.
Photo Credit: NDTV

18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है. वहीं केरल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए. वहीं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चौथे चरण में 13  मई को मतदान होगा.कर्नाटक की 14 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. वहीं तीसरे चरण में 14 सीटों पर सात मई को वोट डाले जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने कितनी घरेलू यात्राएं कीं?

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस'के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों कार्यकाल में देश में कुल 928 यात्राएं कीं. इनमें से 520 यात्राएं उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में कीं तो 408 यात्राएं उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में कीं. इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 153 यात्राएं उत्तर प्रदेश की कीं.उत्तर प्रदेश के बाद उन्होंने गुजरात की 87, महाराष्ट्र की 61, मध्य प्रदेश की 54, राजस्थान की 49 और कर्नाटक की 45 यात्राएं कीं. प्रधानमंत्री ने अपनी आधी यात्राएं इन छह राज्यों में ही कीं.उन्होंने करीब एक चौथाई यात्राएं उत्तर प्रदेश और गुजरात की कीं.प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी उत्तर प्रदेश में है तो गुजरात उनका गृह राज्य है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत के राज्यों में सबसे अधिक यात्राएं कर्नाटक की की.  कर्नाटक के बाद ,तमिलनाडु का नंबर आता है, जिसकी यात्रा उन्होंने 39 यात्राएं की. इनके अलावा उन्होंने केरल की 25, तेलंगाना की 22 और आंध्र प्रदेश की 15 यात्राएं कीं.

दक्षिण भारत में भाजपा कहां सफल है?

इन पांच राज्यों में लोकसभा की 129 सीटें हैं. भाजपा इन राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसे बहुत सफलता नहीं मिल पाई है, कर्नाटक और तेलंगाना को छोड़कर. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक की 28 में से 25 और तेलंगाना की 17 में  से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन आंध्र प्रदेश,केरल और तमिलनाडु में वह एक सीट भी नहीं जीत पाई थी.इन तीन राज्यों में बीजेपी को 0.97, 12 फीसदी और 3.6 फीसदी वोट मिले थे. भाजपा ने कर्नाटक में 51 फीसदी वोट के साथ 25 सीटें जीती थीं तो तेलंगाना में 19.65 फीसदी वोट शेयर के साथ चार सीटें जीती थीं.

आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत के राज्यों की जो 146 यात्राएं कीं, उनमें 64 आधिकारिक और 56 अनाधिकारिक थीं.इन 146 यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री 356 कार्यक्रमों में शामिल हुए.इनमें से 144 अनाधिकारिक कार्यक्रम थे, जैसे जनसभाएं और 83 आधिकारिक कार्यक्रम थे, जैसे शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम. 

दक्षिण भारत के इन राज्यों के अलावा प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की 43, बिहार की 42, झारखंड की 31, उत्तराखंड की 30, असम की 29, हरियाणा की 26, छत्तीसगढ़ की 24, जम्मू कश्मीर की 25, हिमाचल प्रदेश की 20, ओडिशा की 21, पंजाब की 18, गोवा की 12 और त्रिपुरा की 12 बार यात्रा की.

प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक यात्राएं किस साल में कीं?

प्रधानमंत्री की यात्राओं का अगर साल वार  विश्वेषण करें तो उन्होंने सबसे 185 यात्राएं 2019 में कीं. यह एक चुनावी साल था. इनमें से 100 यात्राएं अनाधिकारिक थीं (तीन को छोड़कर), जो उन्होंने 10 मार्च को चुनाव की तारीखों के ऐलान और 23 मई को हुई मतगणना के दौरान कीं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो कार्यकाल में 928 घरेलू यात्राएं कीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो कार्यकाल में 928 घरेलू यात्राएं कीं.
Photo Credit: NDTV

साल 2020 में फैली कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने सबसे कम 23 यात्राएं कीं. यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी साल में की गई सबसे कम घरेलू यात्राएं थीं. वहीं 2021 में यात्राओं की संख्या थोड़ी बढ़कर 61 हो गईं. उन्होंने 2022 में 98 और 2023 में 108 यात्राएं कीं.साल 2023 में की गईं यात्राएं पिछले नौ सालों में से किसी साल में सबसे अधिक हैं. वहीं उन्होंने 2024 में 17 अप्रैल तक 82 यात्राएं की थीं. 

प्रधानमंत्री ने जो 928 घरेलू यात्रा अपने दोनों कार्यकाल में कीं, उनमें से 460 आधिकारिक और 382 अनाधिकारिक यात्राएं थीं. वहीं 86 यात्राएं आधिकारिक और अनाधिकारिक दोनों थीं. उन्होंने ये सभी यात्राएं 696 दिनों में कीं. उन्होंने एक दिन में कई राज्यों की यात्राएं कीं.
ये भी पढ़ें

"अब मैं भी उन्हें कहता हूं, डरो मत, भागो मत" : राहुल के अमेठी छोड़ रायबरेली से लड़ने पर पीएम मोदी ने कसा तंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com