विज्ञापन

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: 93 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी, शाह, शिवराज ने डाला वोट; इन दिग्गजों की साख दांव पर

Indian General Election 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज.

India Election 2024 Phase 3 Voting: देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और राजौरी सीट पर 25 मई तक के लिए चुनाव टाल दिया गया है.

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.आज तीसरे चरण के मतदान (Third Phase Voting) के साथ ही 543 संसदीय सीटों में से आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान खत्म हो जाएगा. बीजेपी ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया है, साथ ही अन्य उम्मीदवार भी पीछे हट गए.
  2. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ पर अपने परिवार संग पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद अमित शाह ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की.
  3. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अहमदाबाद के प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 
  4. हावेरी में वोट डालने के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम और हावेरी से बीजेपी उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं,वोट करें और लोकतंत्र के इस त्योहार में भागीदार बनें."
  5. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वोट डालना सबकी जिम्मेदारी है. आनंदीबेन ने कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश को विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दें. 
  6. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूरे परिवार समेत सीहोर के ग्राम जैत में वोट डाला. बैतूल में भी आज वोटिंग है, यहां पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के एक उम्मीदवार की मृत्यु के बाद दूसरे चरण का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 
  7. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने कलबुर्गी सीट से राधाकृष्ण को और बीजेपी ने उमेश जी जाधव को मैदान में उतारा है.
  8. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ सैफई में पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. डिंपल यादव मैनपुरी सीट से सपा उम्मीदवार हैं.
  9. तीसरे चरण में असम (4 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11) उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2)  सीटों पर वोटिंग हो रही है. 
  10. तीसरे चरण में ज्यादातर बीजेपी का गढ़ माने जा रहे क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. आज जिन 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है, साल 2019 में बीजेपी ने उनमें से 72 सीटें जीतीं थीं, जिनमें से 26 सीटें अकेले गुजरात में हैं.
  11. कर्नाटक, दूसरा राज्य है जहां बीजेपी ने पिछली बार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. राज्य में बड़े पैमाने पर सेक्स स्कैंडल के मुद्दे को देखते हुए यह बीजेपी एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. इस मुद्दे की वजह से बीजेपी की सहयोगी जनता दल सेक्युलर प्रभावित हुई है. हालांकि बीजेपी ने खुद को इस स्कैंडल से दूर रखने की कोशिश की है, लेकिन महिला वोटर्स का झुकाव किस तरफ होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं है.
  12. महाराष्ट्र में 48 में से 11 सीटों पर चुनाव हो रहा है. पिछले कुछ सालों में राज्य में आए राजनीतिक बदलावों को देखते हुए कोई भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल काम है. यहां पर मुख्य मुकाबला पवार बनाम पवार होगा, जिसमें चाचा शरद पवार और भतीजे अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट अपनी-अपनी धाक जमाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.
  13. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी में चुनाव स्थगित कर दिया गया, दरअसल बीजेपी ने यहां पर मौसम के बारे में चिंता जताई थी. दरअसल निर्वाचन क्षेत्र के दोनों छोरों को जोड़ने वाली सुरंग को बंद करना पड़ा. बीजेपी ने कहा कि यह चुनाव प्रचार में एक बड़ी बाधा साबित हो रही है. हालांकि पार्टी यहां से चुनाव नहीं लड़ रही है. 
  14. तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के गांधीनगर से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्नाटक के धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी और मध्य प्रदेश के विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं. 
  15. तीसरे चरण के चुनावी मैदान में विपक्षी उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, पश्चिम बंगाल के बेरहामपुर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और मध्य प्रदेश के राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, महाराष्ट्र के बारामती से NCP की सुप्रिया सुले, असम के धुबरी से AIDUF के इत्र कारोबारी बदरुद्दीन अजमल के नाम शामिल हैं.
  16. देशभर में चौथे और अगले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को खत्म होने के बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com