विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

बिहार विधान परिषद चुनाव में एलजेपी ने दिया 'डॉन' को टिकट

बिहार विधान परिषद चुनाव में एलजेपी ने दिया 'डॉन' को टिकट
पटना: बिहार में अगले महीने विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में एनडीए को टक्कर देने के लिए नीतीश, लालू और कांग्रेस में गठबंधन है।

बीजेपी की मुश्किल है कि रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली उसकी सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने नालंदा सीट से रंजीत डॉन को चुनाव मैदान में उतारा है। रंजीत डॉन वही शख़्स हैं जिन पर मेडिकल, इंजीनियरिंग और कई परीक्षाओं के पेपर लीक कराने का आरोप है।

उनके खिलाफ सीबीआई का मुक़दमा चल रहा है। इन्हीं आरोपों में वो डेढ़ साल तक जेल में भी रह चुके हैं। इससे पहले 2010 में रंजीत डॉन ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।

हालांकि बीजेपी के नेता उनकी उम्मीदवारी को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन रंजीत डॉन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं। जेडीयू ने बीजेपी से सवाल किया है कि क्या रंजीत डॉन जैसे प्रत्याशी उनके 'मंगल राज' के प्रतीक चिह्न हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधान परिषद चुनाव, रंजीत डॉन, लोक जनशक्ति पार्टी, एलजेपी, रामविलास पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, जेडीयू, Bihar Legislative Assembly Polls, Ranjeet Don, LJP, Ram Vilas Paswan, Bihar Assembly Polls 2015, BJP, JDU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com