विज्ञापन
58 minutes ago
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे. साथ ही 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम संविधान सदन में होगा. बता दें कि संसद के पुराने भवन को अब संविधान सदन जाता है. यहीं सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. ऐसे में आसार हैं कि वक्फ बिल पर हंगामा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बैंकिंग नियम (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे, जिन्हें लोकसभा में पिछले सत्र में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे. राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक पेश किया जाएगा जिसे मानसून सत्र में लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है. कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल ऐतराज कर सकते हैं. ऐसे में संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहना तय माना जा रहा है.

LIVE UPDATES

महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के नतीजों का भी सत्र पर पड़ सकता है असर

संसद सत्र पर महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी असर पड़ सकता है. दोनों राज्यों में नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को हो चुकी है. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जबरदस्त जीत हासिल हुई है. सरकार अपने एजेंडे को मजबूती से आगे रखते हुए आवश्यक विधेयकों को पारित करने की कोशिश करेगी. वहीं, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिला है. दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन बाद ही संसद का यह शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. 

संसद में मणिपुर हिंसा पर भी बात करने की विपक्ष ने की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें विपक्ष ने मणिपुर हिंसा और प्रदूषण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग की. 

वक्फ बिल को लेकर तेदेपा ने कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने रविवार को कहा कि वह चाहती है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक में मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए और समुदाय को महसूस होना चाहिए कि उसके विचारों को समायोजित किया गया है.

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए लिखा पत्र

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के नियम 176 के तहत राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा है. ऐसे में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस द्वारा दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा उठाया जाएगा. 

वक्फ समेत 16 विधेयक पेश करेगी सरकार

इस सत्र में दोनों सदनों की 19- 9 बैठकें होनी हैं जबकि 26 नवंबर को राज्यसभा और लोकसभा की बैठकें नहीं होंगी. सरकार ने सत्र में विचार के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची तैयार की है. लोकसभा में आठ और राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com