राज्य सभा में आज संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष को घेरा. रिजिजू ने कहा कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में बाबा साहेब के प्रति हमारे श्रद्धा भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया. कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया और 1952 में एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव में हराया...मैं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं. जब रिजिजू विपक्ष को घेर रहे थे, तब सदन में जोरदार हंगामा हो रहा था. जिसकी वजह से राज्य सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामे की वजह से सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं लोकसभा में भी हंगामा होने की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
Highlights:
राज्य सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर की गई एक टिप्पणी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने राज्य सभा में हंगामा किया. हंगामे को बढ़ते देख राज्य सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर बुधवार को लोकसभा को हंगामा किया. जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के दो मिनट के भीतर ही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई. वैसे ही हंगामा होने लगा. हंगामा होते देख सदन की कार्यवाही 19 दिसंबर के लिए 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
बाबा साहेब पर क्या बोले पीएम मोदी
गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष हंगामा कर रहा है. आज भी इस मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा हुआ. इस मामले को बढ़ता देख अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबा साहेब को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर डॉक्टर अंबेडकर के अपमान को छिपाने के लिए दुर्भावनापूर्ण झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
मैं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं...; केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में हमारे श्रद्धा भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया...कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया और 1952 में एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव में हराया...मैं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं.."
राज्य सभा में क्या बोले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कल गृह मंत्री ने सदन में बहस पर बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया था, लंबे समय तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के चलते कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई का आरोप- गृहमंत्री ने बीआर अंबेडकर के बारे में अपमानजनक तरीके से बातचीत
संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बात की. इससे केवल यही पता चलता है कि उन्हें डॉ. अम्बेडकर के पद या उन मुद्दों के प्रति कोई सम्मान नहीं है जो वे अपने जीवनकाल में उठा रहे थे. इसके विरोध में भारत की सभी पार्टियां विरोध प्रदर्शन करेंगी. इसके विरोध में INDIA की सभी पार्टियां आज संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगी.
विपक्ष ने किया अमित शाह के भाषण को लेकर विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने कल संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया.