विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद को बताया धीमा जहर, कहा- 'दोषियों को पीड़ित के दर्द का अहसास होना चाहिए'

सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद को बताया धीमा जहर, कहा- 'दोषियों को पीड़ित के दर्द का अहसास होना चाहिए'
नई दिल्ली: राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि उम्रकैद एक धीमा जहर है और दोषियों को पीड़ितों के दर्द का अहसास होना ही चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी को काफी अहम माना जा रहा है।

सुनवाई के दौरान पांच जजों की संविधान पीठ की अगुवाई कर रहे चीफ जस्टिस एचएल दत्तू ने कहा कि फांसी की सजा में दोषी की मौत हो जाती है और फिर कुछ वक्त बाद सब उसे भूल जाते हैं। क्योंकि लोगों की याददाश्त काफी कमजोर होती है। इसलिए हम चाहते हैं कि दोषी जिंदा रहे और अपने अपराध की वजह से उस दर्द को महसूस करे, जिसमें पीड़ित का परिवार रह रहा है।

चीफ जस्टिस ने कहा कि जब हम किसी मामले में फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर देते हैं तो उसे मौत होने तक कैद माना जाना चाहिए और इसमें किसी तरह की रियायत नहीं दी जानी चाहिए।

दरअसल राजीव गांधी हत्याकांड में मौत की सजा से राहत पाने वाले सभी दोषियों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ सुनवाई कर रही है। राज्य सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड में मौत की सजा से राहत पाने वाले सभी दोषियों संथन, मुरुगन, पेरारीवलन और उम्रकैद की सजा काट रहे नलिनी श्रीहरन, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और जयकुमार को रिहा करने का आदेश दिया था।

लेकिन इसके खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि मामले की जांच सीबीआई ने की थी और इस केस में केंद्रीय कानून के तहत सजा सुनाई गई। ऐसे में रिहा करने का अधिकार केंद्र का है।

सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता सरकार के फैसले पर रोक लगाकर मामले को 5 जजों की संविधान पीठ को भेज दिया था। कोर्ट ने सारे राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और फैसला आने तक उम्रकैद के कैदियों को रिहा ना करने के आदेश दिए थे। चीफ जस्टिस की अगुवाई में संविधान पीठ तय करेगी कि...
  • क्या राष्ट्रपति या राज्यपाल या सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने पर राज्य सरकार किसी की सजा को माफ कर रिहा कर सकती है।
  • CRPC की धारा 432 में दिए गए केंद्र सरकार की सलाह के क्या मायने हैं?
  • क्या इसका मतलब केंद्र सरकार की मंजूरी है।
  • क्या उम्रकैद का मतलब पूरी उम्र है और कैदी को माफी देकर रिहा नहीं किया जा सकता।
  • क्या सुप्रीम कोर्ट ऐसे कैदियों के लिए नई श्रेणी बना सकता है जिनकी सजा फांसी से घटाकर उम्रकैद कर दी गई हो।
  • क्या उन्हें बिना माफी पूरी उम्र जेल में काटनी होगी।
  • अगर माफी के आधार पर रिहाई करनी हो तो ये अधिकार केंद्र सरकार को होना चाहिए या राज्य सरकार को।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव गांधी, हत्या, चीफ जस्टिस, उम्रकैद, पीड़ित, सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस एचएल दत्तू, Life Sentence, Slow Poison, Victims Pain, Supreme Court, Rajiv Gandhi, Killers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com