विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

'पहले सवाल के पहले जवाब' पर लगे राज्यसभा में ठहाके

'पहले सवाल के पहले जवाब' पर लगे राज्यसभा में ठहाके
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान उस समय सदस्यों के बीच हंसी की लहर दौड़ गयी जब एक सदस्य ने कहा कि यह उनका पहला सवाल है और जवाब में मंत्री ने कहा कि कोई बात नहीं..‘‘अगर यह आपका पहला सवाल है तो मेरा भी यह पहला जवाब है.’’

आर. वैद्यलिंगम ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से संबद्ध सवाल पूछते हुए कहा कि यह उनका पहला सवाल है. इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला ने कहा, ‘‘कोई बात नहीं. अगर यह आपका पहला सवाल है तो मेरा भी यह पहला उत्तर है.’’ इस पर उच्च सदन ठहाकों से गूंज उठा. उपसभापति पीजे कुरियन ने भी हस्तक्षेप किया और कहा, ‘‘पहला सवाल पहला जवाब.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्‍यसभा में ठहाके, प्रश्‍नकाल, पहला सवाल पहला जवाब, आर. वैद्यलिंगम, विजय सांपला, Laughter In The Rajya Sabha, Question Hour, First Answer To The First Question, R Vaidyalingam, Vijay Sampla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com