विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2020

PM मोदी आज साल की आखिरी मन की बात करेंगे, किसानों को दे सकते हैं संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (27 दिसंबर) को दोपहर 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए 72वीं बार देश को संबोधित करने वाले हैं. संभावना है कि इस बार उनका संबोधन किसानों पर केंद्रित हो.

PM मोदी आज साल की आखिरी मन की बात करेंगे, किसानों को दे सकते हैं संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को दोपहर 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित करेंगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साल 2020 का आखिरी 'मन की बात' करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
'मन की बात' कार्यक्रम हो सकता है किसान आंदोलन पर केंद्रित
एक महीने से ज्यादा समय से जारी है किसानों का आंदोलन
नई दिल्ली:

तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज "मन की बात (Mann Ki Baat)" कार्यक्रम करेंगे. साल 2020 में यह उनका आखिरी 'मन की बात' का कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. किसान आंदोलन को एक महीने से भी लंबा वक्त हो रहा है, इस दौरान यह उनका दूसरा रेडियो कार्यक्रम है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को संदेश देने की कोशिश करेंगे. 

हालांकि शनिवार को किसान संगठनों ने सरकार के प्रस्ताव पर बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला करते हुए और अगले दौर की वार्ता के लिए 29 दिसंबर की तारीख तय की है. दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने किसान संवाद में देशभर के किसानों से बातचीत के दौरान कहा था कि विपक्षी पार्टियां किसानों को नए कानून के मुद्दे पर भ्रमित कर रही है, जबकि ये नए कानून उनकी भलाई के लिए लाए गए हैं.

"किसानों के खिलाफ किसी के साथ खड़े नहीं होंगे" : राजस्थान के सहयोगी ने BJP का छोड़ा साथ

प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि उनके मन की बात का हिन्दी में प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी उसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित करेगा. पिछले महीने पीएम मोदी ने सभी संस्थानों में एक मजबूत एल्युमुनाई के नेटवर्क पर बल दिया था और संस्थानों से अपील की थी कि पूर्व छात्रों को जोड़े रखने के लिए कदम उठाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com