विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

जम्मू : वैष्णो देवी की ओर जाते रास्ते में भूस्खलन, 4 लोगों की मौत, सात लोग घायल

जम्मू : वैष्णो देवी की ओर जाते रास्ते में भूस्खलन, 4 लोगों की मौत, सात लोग घायल
जम्मू : वैष्णो देवी की ओर जाते रास्ते में ज़मीन खिसकी, घायल हॉस्पिटल ले जाए गए
कटरा: जम्मू में वैष्णो देवी के रास्ते में ज़मीन खिसकने (भूस्खलन) से चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं. हादसा कटरा से वैष्णो देवी जाने के रास्ते में हुआ जब अर्द्धकुमारी मंदिर के पास अचानक ज़मीन धंस गई.

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत साहू ने कहा कि भूस्खलन बाणगंगा-अर्धकुमारी मार्ग पर करीब आधी रात को हुआ और मलबा उस शरणस्थल पर गिरा जहां तीर्थयात्री बैठे थे. सीईओ ने कहा, ‘पांच वर्षीय एक बच्चे समेत तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.’

सीईओ ने बताया कि पीड़ितों की पहचान बेंगलोर के 29 वर्षीय शशिधर कुमार, चंडीगढ़ निवासी 30 वर्षीय बिंदु साहनी और उनके पांच वर्षीय बेटे विशाल के रूप में हुई और एक अन्य व्यक्ति की पहचान रियासी के 32 वर्षीय सादिक के रूप में हुई है जो ‘टट्टूवाला’ था.

रियासी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय राणा ने बताया कि हादसे में नौ लोग घायल भी हुए हैं.उन्होंने बताया कि उनमें से सात को प्राथमिक उपचार दिया गया है और गंभीर रूप से घायल दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पर तत्काल बचान अभियान चलाया गया. साहू ने बताया कि अनुग्रह राशि दी जा रही है और मृतकों के शवों को स्थानांतरित किए जाने के प्रबंध किए जा रहे हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, वैष्णो देवी, कटरा भूस्खलन, अर्द्धकुमारी मंदिर, Jammu, Vaishno Devi, Landslide At Katra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com