विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

कुरियन मसले पर उच्च सदन में बयान सकते हैं कमलनाथ

कुरियन मसले पर उच्च सदन में बयान सकते हैं कमलनाथ
नई दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन से जुड़े विवाद के मसले पर शुक्रवार को उच्च सदन में बयान दे सकते हैं।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ ने गुरुवार को सदन के नेताओं से मुलाकात की और वामदलों से कुरियन पर लगे आरोप को मुद्दा न बनाए जाने के लिए मनाया।

कुरियन पर केरल के सूर्यनेल्ली कस्बे की 17 वर्षीया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में कथित संलिप्तता का आरोप लगाया गया था और वामदल इस मामले की फिर से जांच कराने के साथ-साथ उच्च सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं।

सूत्र के मुताबिक सरकार संभवत: इस मुद्दे पर चर्चा करा सकती है। कांग्रेस सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्दोष करार दिए जाने की बात कहते हुए कुरियन का बचाव कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com