विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2019

हरियाणा के CM के 'कश्मीरी बहू' वाले बयान पर कुमार विश्वास का हमला, 'अपने यहां ऑनर किलिंग होने दोगे और...'

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने खट्टर के बयान की निंदा की. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'अपने प्रदेश में बेटियों को कोख में मारने दोगे, ऑनर किलिंग होने दोगे और बहुएं कश्मीर से लाओगे?

हरियाणा के CM के 'कश्मीरी बहू' वाले बयान पर कुमार विश्वास का हमला, 'अपने यहां ऑनर किलिंग होने दोगे और...'
कवि कुमार विश्वास ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर बोला हमला. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) कश्मीर से बहू लाने के लिए मजाक में दिए बयान को लेकर फंस गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत तमाम नेताओं ने खट्टर के बयान की निंदा की है तो दिल्ली महिला आयोग ने खट्टर को नोटिस तक भेज दिया है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अब 'हरियाणा के लोग भी कश्मीरी बहू' ला सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे'. इस बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने खट्टर के बयान की निंदा की. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'अपने प्रदेश में बेटियों को कोख में मारने दोगे, ऑनर किलिंग होने दोगे और बहुएं कश्मीर से लाओगे? देश की बेटियों का नहीं तो कम से कम अपने पद और उम्र का तो ख़याल करो? ऐसी जहालत से अपना बनाओगे पहले से शंकित कश्मीरी भाईयों-बहनों को? उपनाम बदल ही लो.'

o633aueg

हालांकि एम एल खट्टर (ML Khattar) अब अपने बयान पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया ने इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया. उन्होंने ट्विटर पर कार्यक्रम की पूरी वीडियो साझा करते हुए मीडिया पर अपने खिलाफ गुमराह करने वाले और तथ्यहीन अभियान चलाने का आरोप लगाया. खट्टर ने ट्वीट किया, 'बेटियां हमारा गौरव हैं. पूरे देश की बेटियां हमारी भी बेटियां हैं.'

बता दें कि ओपी धनखड़ ने 2014 में कहा था कि अगर हरियाणा के लड़कों को राज्य में सही जोड़ीदार नहीं मिली तो वह बिहार से उनके लिए दुल्हन लेकर आएंगे. हरियाणा अपने लिंग अनुपात के लिए बदनाम रहा है. खट्टर के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न नेताओं और वर्गों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने खट्टर के बयान को 'निंदनीय' करार दिया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कश्मीरी महिलाओं के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी निंदनीय है. यह दिखाता है कि आरएसएस का वर्षों का प्रशक्षिण एक कमजोर, असुरक्षित और दयनीय व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है. महिलाएं कोई संपत्ति नहीं हैं कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा.' 

धारा 370 हटाने के फायदे गिनाते हुए बोले BJP विधायक- अब आप गोरी कश्मीरी लड़की से शादी कर सकते हैं

बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने इससे पहले बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने 2018 में पंचकूला जिले के कालका शहर में एक कार्यक्रम में कहा था, 'बलात्कार के मामले बढ़े नहीं हैं. बलात्कार पहले भी होते थे अब भी होते हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर सिर्फ चिंताएं बढ़ी हैं.'

VIDEO: ईद से पहले ढील, पूरे जम्मू से धारा 144 हटाई गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com