नई दिल्ली:
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के संसद और सांसदों पर दिए बयान से राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज़ हो गई हैं। केजरीवाल ने ग्रेटर नोएडा में एक चुनावी रैली में लालू यादव और मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग कभी लोकपाल नहीं बनने देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि संसद में कई भ्रष्टाचारी बलात्कारी बैठे हैं और अब संसद का चरित्र बदलने की ज़रूरत है।
वहीं, इस बयान पर जब एनडीटीवी ने अरविंद केजरीवाल से बात की तब उनका कहना है वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि 162 सांसद ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं। ऐसे भी तमाम सांसद हैं जिन पर बलात्कार, लूट, भ्रष्टाचार के तमाम मामले चल रहे हैं।
कांग्रेसी नेता राशित अल्वी ने कहा कि यह जनता जनता की बेइज्जती है। वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि यह व्यवहार भारतीय लोकतंत्र और संविधान के प्रति अविश्वास भी है।
केजरीवाल ने कहा कि संसद में कई भ्रष्टाचारी बलात्कारी बैठे हैं और अब संसद का चरित्र बदलने की ज़रूरत है।
वहीं, इस बयान पर जब एनडीटीवी ने अरविंद केजरीवाल से बात की तब उनका कहना है वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि 162 सांसद ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं। ऐसे भी तमाम सांसद हैं जिन पर बलात्कार, लूट, भ्रष्टाचार के तमाम मामले चल रहे हैं।
कांग्रेसी नेता राशित अल्वी ने कहा कि यह जनता जनता की बेइज्जती है। वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि यह व्यवहार भारतीय लोकतंत्र और संविधान के प्रति अविश्वास भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं