विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

विपक्ष ने केजरीवाल को कहा दिल्‍ली का 'गैर-निवासी' मुख्‍यमंत्री, आप ने आरोपों को किया खारिज

विपक्ष ने केजरीवाल को कहा दिल्‍ली का 'गैर-निवासी' मुख्‍यमंत्री, आप ने आरोपों को किया खारिज
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सप्‍ताह अपनी खांसी के इलाज के लिए गले का ऑपरेशन कराने बेंगुलरु जाने वाले हैं. लेकिन उससे पहले वह पंजाब जाएंगे जहां अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी आप संकटों का सामना कर रही है.

इससे पहले केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं को संबोधित एक वीडियो इटली में रिकॉर्ड किया था. जहां वह मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने वाले समारोह में शिरकत‍ करने गए थे. उस वीडियो में उन्‍होंने कहा था कि सर्जरी के बाद वह जल्‍दी ही पंजाब लौटेंगे और चुनाव से संबंधित सभी मुद्दों का निपटारा खुद ही करेंगे. उसमें उन्‍होंने कहा था, ''चिंता मत मरो, मैं सभी गलत लोगों को पार्टी से निकाल बाहर फेकूंगा.''

अगले साल अन्‍य राज्‍यों में होने वाली चुनावी तैयारियों के चलते दिल्‍ली में उनकी बढ़ती अनुपस्थिति के बीच विपक्षी दल केजरीवाल को ''गैर-निवासी मुख्‍यमंत्री'' कहने लगे हैं. केजरीवाल के समर्थक इसको खारिज करते हैं. आप नेता दिलीप पांडे का कहना है, ''यह तमगा पीएम को दिया जाना चाहिए, हमारे सीएम को नहीं.''

इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा, ''लोगों का केजरीवाल पर भरोसा है और वह ऐसा यकीन दिलाते हैं जिससे लोग उनकी तरफ खिंचते हैं. इसके चलते हम लोग जिन राज्‍यों में  भी लड़ रहे हैं, वह वहां हमारा नेतृत्‍व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. और इस कारण गोवा और पंजाब कोई अलग नहीं है.''

केजरीवाल 12 सितंबर को बेंगलुरु पहुंचेंगे और उसके अगले दिन नारायणा अस्‍पताल में उनका ऑपरेशन होगा. वह बेंगलुरु में 10 दिन रहेंगे और 22 सितंबर को पंजाब लौटेंगे. उससे पहले वह बुधवार को पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. वहां वह चुनाव प्रत्‍याशियों के चयन के मामले को देखेंगे. उल्‍लेखनीय है कि पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे में भ्रष्‍टाचार का मामला उजागर होने के बाद पार्टी ने पंजाब चीफ सुच्‍चा सिंह छोटेपुर को पद से हटा दिया था.

पार्टी में बढ़ते विरोध के बीच एक सदस्‍य ने पार्टी नेताओं पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगाया था. उल्‍लेखनीय है कि आप ने पंजाब की 117 सीटों के लिए अब तक अपनी पार्टी के 32 प्रत्‍याशियों की घोषणा की है. केजरीवाल अब खुद उनकी स्‍क्रूटनी करेंगे और उनके ट्रैक रिकॉर्ड का जायजा लेंगे. उल्‍लेखनीय है कि संदीप कुमार के सेक्‍स स्‍कैंडल मसले पर दिल्‍ली में पार्टी को फजीहत का सामना करना पड़ा.

इस संबंध में दिलीप पांडे का कहना है, ''यदि हमें किसी प्रत्‍याशी के खिलाफ चुनाव के एक दिन पहले भी कुछ मिलता है तो हम उनका टिकट कैंसिल कर देंगे.''

पिछले सप्‍ताह केजरीवाल ने दिल्‍ली के महिला और बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को सेक्‍स वीडियो सार्वजनिक उजागर होने के बाद बर्खास्‍त कर दिया था. बाद में संदीप कुमार को रेप मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

उल्‍लेखनीय है कि केजरीवाल ने दिल्‍ली चुनावों से पहले भी प्रत्‍याशियों की सघन जांच की थी लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटना होने पर केजरीवाल ने संदीप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूर्व मंत्री ने ''आप और उसके आंदोलन के साथ धोखा किया.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, पंजाब चुनाव, संदीप कुमार, Arvind Kejriwal, Punjab News, Sandip Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com