कश्मीर में मंगलवार को 25वें दिन भी कई जगहों पर कर्फ्यू लगा रहा (फाइल फोटो)
श्रीनगर:
कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही और एक सुरक्षा बल की ओर से कई गई गोलीबारी में मंगलवार को घाटी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पाम्पोरा, लेथपुरा और आस-पास के इलाकों में तनाव व्याप्त है।
पुलिस ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर भीड़ ने एक अधिकारी के वाहन पर हमला कर दिया, जिससे सुरक्षा बलों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर-जम्मू रजमार्ग पर मंगलवार की शाम जम्मू के रामबाण की ओर जा रहे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के वाहन पर भीड़ ने हमला कर दिया।" उन्होंने बताया, 'दंडाधिकारी की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र बल ने अधिकारी की रक्षा के लिए भीड़ पर गोली चला दी। भीड़ ने अधिकारी के वाहन को आग लगा दी और अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचा पाए।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर भीड़ ने एक अधिकारी के वाहन पर हमला कर दिया, जिससे सुरक्षा बलों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर-जम्मू रजमार्ग पर मंगलवार की शाम जम्मू के रामबाण की ओर जा रहे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के वाहन पर भीड़ ने हमला कर दिया।" उन्होंने बताया, 'दंडाधिकारी की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र बल ने अधिकारी की रक्षा के लिए भीड़ पर गोली चला दी। भीड़ ने अधिकारी के वाहन को आग लगा दी और अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचा पाए।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं